Mon, Dec 29, 2025

हुंडई और मारुति सुजुकी के बाद अब महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने भी किया गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान

Written by:Rishabh Namdev
Published:
यदि आप साल 2025 में कार लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। दरअसल हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी के बाद अब महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है।
हुंडई और मारुति सुजुकी के बाद अब महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने भी किया गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान

यदि आप नए साल पर गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर हो सकती है। दरअसल मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया के बाद अब महिंद्रा की गाड़ियां भी महंगी होने वाली है। कंपनी ने तीन प्रतिशत तक अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी द्वारा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और कमर्शियल व्हीकल (CV) की कीमतों में लगभग 3% तक की बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही है।

दरअसल इससे पहले मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने का एलान किया था। जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि बाकी कंपनियां भी अपनी गाड़ियां महंगी कर सकती है। वहीं अब महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने दी जानकारी

दरअसल 6 दिसंबर शुक्रवार को एक्सचेंज फाईलिंग में जानकारी देते हुए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बताया कि जनवरी 2025 यानी नए साल से नई कीमतों को लागू किया जाएगा। इन कीमतों में बीते साल से 3% ज्यादा कीमत देखने को मिलेगी। बता दें कि कंपनी ने यह निर्णय इन्फ्लेशन के चलते और बढ़ रही लागत और कमोडिटी की कीमतों में उछाल आने के कारण लिया है। वहीं इसका हवाला देते हुए ही हुंडई और अन्य कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था।

मर्सिडीज़ बेंज, BMW और ऑडी की कार भी महंगी होने वाली है

वहीं न सिर्फ महिंद्रा, मारुति सुजुकी और हुंडई बल्कि अब मर्सिडीज़ बेंज, BMW और ऑडी की कार भी महंगी होने वाली है। दरअसल मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया के साथ ही मर्सिडीज़ बेंज और बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कंपनियों ने भी अपनी कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया था। नए साल यानी 2025 से इन कंपनियों की गाड़ियों की कीमत में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। सभी कंपनियों ने इन्फ्लेशन और बढ़ती लागत के चलते ही कीमत में इजाफा करने का कारण बताया है। कंपनियों का मानना है कि इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक में बढ़ोतरी होने के कारण कारों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।