Mon, Dec 29, 2025

फिर बदले सोने के दाम, ये है 29 दिसंबर का नया भाव, जानें अपने शहरों का भी 22-24 कैरेट का लेटेस्ट रेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Gold Silver Price Today : लगातार बढ़त के बाद आज मंडे को सोने या चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने के लिए बाजार जा रहे हैं तो आइए जानते हैं देश के प्रमुश शहरों के ताजा भाव...
फिर बदले सोने के दाम, ये है 29 दिसंबर का नया भाव, जानें अपने शहरों का भी 22-24 कैरेट का लेटेस्ट रेट

GOLD SILVER LATEST RATE

2026 की दस्तक से पहले सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। हालांकि 29 दिसंबर को सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार सुबह सोने के दाम 1.41 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार और चांदी का भाव 2.58 लाख रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। अगर आपके परिवार में शादी या फंक्शन है और आप आज सोना या चांदी खरीदने के लिए बाजार जाने की सोच रहे हैं तो पहले 18, 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव जांच लीजिए। स्थानीय सराफा बाजार द्वारा जारी की गई कीमतों (IBJA के आंकड़ों के आधार पर) के अनुसार, 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 1,30,005/-, 24 कैरेट का भाव 1,41,860/- और 18 कैरेट सोने का रेट 1,06,330/- रुपए पर चल रहे हैं। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों का नवीनतम भाव…

सोमवार को 18 कैरेट का भाव:

दिल्ली-जयपुर में सोने का दाम 1,06,330/- रुपए चल रहा है। साथ ही कोलकाता-मुंबई में 1,06,280/- रुपए ट्रेंड कर रहा है। इंदौर-भोपाल में 1,06,330/- और चेन्नई में 1,08,650/- रुपए दर्ज हुआ है।

सोमवार को 22 कैरेट का भाव :

भोपाल-इंदौर में सोने की कीमत की बात करें तो 1,29,950/- रुपए चल रहा है। इसके अलावा जयपुर, लखनऊ, दिल्ली में 1,30,050/- रुपए हो गए हैं। हैदराबाद-केरल व कोलकाता- मुंबई में 1,29,900/- रुपए पहुंच गया है।

सोमवार को 24 कैरेट का भाव :

भोपाल-इंदौर में सोने की कीमत की बात करें तो 1,41,760/- रुपए चल रहा है। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व चंडीगढ़ में 1,41,860/- रुपए पहुंच गए हैं। हैदराबाद-केरल व बेंगलुरु-मुंबई में 1,41,710/- रुपए और चेन्नई में कीमत 1,42,040/- रुपए पर चल रही है।

प्रमुख शहरों में चांदी का भाव

  • 29 दिसंबर 2025 को जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,58,000/- रुपए बनी हुई हैं।
  • अन्य राज्यों की तुलना में दक्षिण भारत के राज्यों में चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। चेन्नई, मदुरै, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, हैदराबाद और केरल सराफा बाजार में चांदी का रेट 2,81,000/- रुपए दर्ज किया गया है। हालांकि भोपाल व इंदौर में 1 किलो चांदी का दाम 2,58,000/- रुपए रहा।

सोने चांदी की कीमतों में बदलाव के कारण

सोने-चांदी के भाव में बदलाव के मुख्य कारण वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर में उतार चढ़ाव, भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी व ब्याज दरें हैं। इसके अलावा शादी व त्यौहारी सीजन के दौरान भी बदलाव देखने को मिलता है। भारत जैसे देशों में आयात शुल्क और अन्य कर सोने-चांदी की घरेलू कीमतों को भी प्रभावित करते हैं। घरेलू रेट पर USD-INR, आयात शुल्क, जीएसटी/टीसीएस, लोकल मेकिंग चार्ज भी असर डालते हैं।

सोना खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये प्रमुख बातें

  • गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) देश में सोने-चांदी के बेंचमार्क रेट जारी करता है, लेकिन इनमें जीएसटी शामिल नहीं होता है, जिसके चलते अलग-अलग शहरों के भाव अलग-अलग होते हैं।
  • IBJA, शनिवार, रविवार और केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों पर भाव जारी नहीं किए जाते हैं।
  • सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क (Hallmark Unique Identification) कोड के साथ, शुद्धता और मेकिंग चार्ज ज़रूर जांचें।
  • यह सोने की शुद्धता की गारंटी होती है, जिसमें BIS लोगो, कैरेट, जौहरी की पहचान, टेस्टिंग सेंटर का निशान और एक यूनिक HUID नंबर होता है।
  • 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
  • 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
  • 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहने तैयार किए जाते हैं लेकिन 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती है, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट का सोना बेचते हैं और इसी के आभूषण बनाते हैं।

नोट- ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें।