Sun, Dec 28, 2025

नए साल से पहले ग्राहकों को झटका, इस प्राइवेट बैंक ने घटाया FD पर ब्याज, चेक करें नई दरें

Published:
दिसंबर में एक और बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। वरिष्ठ नागरिकों को अभी भी 7% से अधिक रिटर्न मिल रहा है। नए रेट लागू भी हो चुके हैं। आइए जानें कितने दिन के निवेश पर कितना इंटरेस्ट मिलेगा?
नए साल से पहले ग्राहकों को झटका, इस प्राइवेट बैंक ने घटाया FD पर ब्याज, चेक करें नई दरें

AI Generated Image

दिसंबर महीने की शुरुआत में ही रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती की थी। जिसके बाद अब तक कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक फिक्स डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। इस सूची में एक्सिस बैंक भी शामिल हो चुका है। बैंक ने इंटरेस्ट रेट में 0.15% की कटौती की है।

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 26 दिसंबर से एफडी के लिए नई ब्याज दरें प्रभावी हो चुकी हैं। 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश करने पर बैंक सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 6.45% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजंस को 3.50% से लेकर 7.20% रिटर्न मिल रहा है। 3 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर 4% से लेकर 6.60% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।

इन अवधियों पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

सबसे ज्यादा ब्याज बैंक 15 महीने से लेकर 10 साल के सभी मैच्योरिटी स्लैब पर ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों को 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर 6.45% इंटरेस्ट सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। पहले ब्याज दर 6.60% था। वरिष्ठ नागरिकों को सभी मैच्योरिटी स्लैब पर 50 बीपीएस ज्यादा ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। ध्यान रखें कि इंटरेस्ट रेट में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। बैंक इसकी जानकारी पहले नहीं देते। इसलिए निवेश से पहले बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच को विजिट करने की सलाह दी जाती है।

एक साल के निवेश पर कितना ब्याज? 

बैंक 1 साल के टेन्योर पर 6.25% ब्याज ऑफर कर रहा है। 1 साल से लेकर 15 महीने से कम के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% रिटर्न मिल रहा है। 3 महीने तक की निवेश पर 4.50% तक रिटर्न मिल रहा है। जबकि 60 दिन के टेन्योर पर बैंक 4% ब्याज ऑफर कर रहा है। 5 साल से 10 साल तक के लॉन्ग टेन्योर 6.45% ब्याज मिल रहा है।

टेन्योर के हिसाब से एफडी की ब्याज दरें 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन- 3%
  • 15 से लेकर 29 दिन- 3%
  • 30 से लेकर 45 दिन- 3.25%
  • 46 से लेकर 60 दिन- 4%
  • 61 से लेकर 87 दिन- 4%
  • 88 दिन से लेकर 3 महीने 24 दिन तक- 4.50%
  • 3 महीने 25 दिन से लेकर 4 महीने से कम- 4.50%
  • 4 महीने से लेकर 6 महीने से कम- 4.50%
  • 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम- 5.50%
  • 9 महीने से लेकर 1 साल से कम- 6.25%
  • एक साल 11 दिन से लेकर 13 महीने से कम- 6.25%
  • 13 महीने से लेकर 15 महीने से कम- 6.25%
  • 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम- 6.45%
  • 18 महीने से लेकर 2 साल से कम- 6.45%
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.45%
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.45%
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.45%

एफडी की ब्याज दरें यहाँ चेक करें 

(Disclaimer: यह आलेख बैंक की आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्य माध्यमों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज एफडी, शेयर मार्केट, आईपीओ इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता।)