आज भारतीय शेयर बाजार के कामकाज में गिरावट नजर आ रही है। आज सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते कारोबार 85250 के स्तर पर दिखाई दिया है। वहीं निफ्टी में भी 30 अंकों से ज्यादा की गिरावट के चलते 26100 के स्तर पर कारोबार दिखाई दिया है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। आज एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस, कोटक बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईटी, मारुति, टीसीएस और टाटा स्टील, सन फार्मा जैसे सभी बड़े शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं, जबकि टाइटन, एनटीपीसी और ट्रेंट जैसे शेयर हरे निशान में कामकाज करते हुए नजर आए। आंकड़े बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं।
वहीं आज सेंसेक्स ने अपने कामकाज की शुरुआत 85225 के स्तर पर की थी। सुबह 10:00 बजे तक सेंसेक्स का हाई 85378 रहा, जबकि निचला स्तर 85225.28 रहा। निफ्टी ने आज अपने कामकाज की शुरुआत 26121.25 के स्तर पर की थी। निफ्टी ने आज का लो 26071.55 बनाया, जबकि आज का हाई 26144.20 रहा है।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो आज 26 दिसंबर को चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.19% की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके चलते कारोबार 3952 के स्तर पर नजर आया है। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में आज कारोबार बंद है, जबकि जापान के निक्केई में 0.96% की तेजी के चलते कामकाज 50893 के स्तर पर नजर आया है। वहीं कोरिया के कोस्पी में आज 0.70% की तेजी के चलते 4137 के स्तर पर कारोबार दिखाई दिया है। आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट है, लेकिन एशियाई बाजारों में बाकी मार्केट तेजी के साथ कामकाज कर रहे हैं। इससे पहले 26 दिसंबर को अमेरिका के डाउ जॉन्स में 0.60% की बढ़त के चलते कारोबार 48731 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं नैस्डैक कंपोजिट में 0.2% की तेजी देखने को मिली थी।
बीते दिन बाजार था बंद
इससे पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के चलते ग्लोबल मार्केट बंद था। वहीं 24 दिसंबर के भारतीय बाजार के कामकाज पर नजर डालें तो सेंसेक्स में 116 अंकों की बढ़त के चलते 85409 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ था। दिन के अंत तक निफ्टी में 35 अंकों की तेजी दिखाई दी थी, जिसके चलते निफ्टी 26142 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन बीएसई मिडकैप में 174 अंकों की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 73 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी के टॉप विनर्स में ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर शामिल थे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर में इंडिगो, अदानी एंटरप्राइजेज और डॉ. रेड्डी के शेयर शामिल थे। आंकड़े बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं।





