Sun, Dec 28, 2025

भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, शेफाली वर्मा ने खेली 79 रनों की शानदार पारी, रेणुका सिंह ने लिए 4 विकेट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में शेफाली वर्मा के बल्ले से 79 रनों की शानदार पारी देखने को मिली है।
भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, शेफाली वर्मा ने खेली 79 रनों की शानदार पारी, रेणुका सिंह ने लिए  4 विकेट

इस समय भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है। हालांकि इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे मजबूत पक्ष गेंदबाजी रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया, जिससे टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और भारत ने आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया।

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 112 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने मात्र 13.2 ओवर में चेज कर दिया। शेफाली वर्मा के अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी संभलकर बल्लेबाजी की।

श्रीलंका की बल्लेबाजी कमजोर रही

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टीम की ओर से हसिनी परेरा और चमारी अथापथु सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरी थीं। टीम को पहला झटका मात्र 25 रनों के स्कोर पर लग गया। चमारी अथापथु मात्र तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, वहीं हर्षिता समरविक्रमा ने भी मात्र दो रन बनाए। हालांकि हसिनी परेरा ने 25 रनों की पारी खेली, जबकि इमेशा दुलानी ने 32 गेंदों में 27 रन बनाए। नीलाक्षिका सिल्वा मात्र चार रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गईं, वहीं कविशा दिलहारी ने 13 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली, जिसके चलते टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए।

रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए

भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। रेणुका सिंह ने चार ओवर में एक मेडन ओवर डालते हुए 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए, जबकि दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इनके अतिरिक्त किसी भी गेंदबाज को सफलता हासिल नहीं हुई। हालांकि आज फिर वैष्णवी शर्मा और श्रीचरणी को मौका दिया गया था। वैष्णवी शर्मा ने तीन ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन दिए, लेकिन कोई भी सफलता हासिल नहीं की, जबकि श्रीचरणी ने एक ओवर में 11 रन लुटाए।

शेफाली वर्मा ने बनाए 79 रन

वहीं 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। दरअसल भारत ने भी अपना पहला विकेट मात्र 27 रनों के स्कोर पर गंवा दिया। स्मृति मंधाना एक रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गईं, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से भी मात्र 9 रनों की पारी निकली। हालांकि शेफाली वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बटोरे। शेफाली वर्मा के बल्ले से 42 गेंदों में 79 रनों की पारी निकली। शेफाली वर्मा ने 11 चौके और तीन शानदार छक्के लगाए। उन्होंने 188.10 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड रेणुका सिंह को दिया गया।