अक्सर कई लोगों का शिक्षक बनने का सपना होता है, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं और पढ़ाई के हर स्तर को पार करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आपको सुनहरा अवसर दे रहा है। दरअसल, HTET 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है, जो प्राइमरी, मिडिल या सीनियर सेकेंडरी स्तर पर शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं।
दरअसल HTET 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 से ही शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2026 रखी गई है। ऐसे में अंतिम तारीख के नजदीक आने से पहले आवेदन कर देना चाहिए। वहीं 4 और 5 जनवरी 2026 को करेक्शन विंडो ओपन होगी। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट htet.eapplynow.com पर जाना होगा।
योग्यता पर नजर डालें
योग्यता पर नजर डालें तो लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) के प्राइमरी शिक्षकों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है और कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके साथ ही D.El.Ed या इसके समकक्ष डिप्लोमा होना अनिवार्य है। वहीं लेवल-2 (TGT) परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और B.Ed की डिग्री अनिवार्य है। जबकि लेवल-3 (PGT) परीक्षा कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed की डिग्री होना जरूरी है।
उम्र सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष तय की है। आयु की गणना नोटिफिकेशन में दी गई तारीख के अनुसार की जाएगी।
जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट htet.eapplynow.com पर जाना होगा। इसके बाद HTET 2026 के लिंक पर क्लिक करना होगा। सभी जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा। इसमें नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही-सही भरनी होगी। इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी और आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा। याद रखें, फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड करना न भूलें।





