युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB Recruitment) ने आइसोलेटेड कैटेगरी के विभिन्न 311 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी । आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन विंडो सक्रिय होने के बाद तय अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर 15
- लैब असिस्टेंट ग्रेड 3 39
- चीफ लॉ असिस्टेंट 22
- स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर 24
- पब्लिक प्रॉसिक्यूटर 7
- साइंटिफिक असिस्टेंट ट्रेनिंग 2
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 202
- कुल पद :
आयु सीमा : सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल रखी है।
- सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर – 18 से 33 साल
- लैब असिस्टेंट Gr. III (केमिस्ट & मेटालर्जिस्ट) – 18 से 30 साल
- चीफ लॉ असिस्टेंट – 18 से 40 साल
- जूनियर ट्रांसलेटर/हिंदी – 18 से 33 साल
- स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पैक्टर – 18 से 33 साल
- पब्लिक प्रॉसिक्यूटर – 18 से 32 साल
- साइंटिफिक असिस्टेंट (ट्रेनिंग) – 18 से 35 साल
योग्यता: सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।
- सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर : जनसंपर्क, विज्ञापन, पत्रकारिता या जनसंचार में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसी के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर : हिंदी या अंग्रेजी में पीजी डिग्री, जिसमें ग्रेजुएट लेवल पर हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य विषय हो।
- स्टाफ और वेलफेयर इंस्पेक्टर : श्रम कानूनों में विशेषज्ञता के साथ संबंधित विषयों में डिग्री, डिप्लोमा, पीजी, एलएलबी, एमबीए।
- चीफ लॉ असिस्टेंट : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री। 3 साल की अनुभव होना चाहिए।
- लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट & मेटलर्जिस्ट) :भौतिकी और रसायन विज्ञान को मुख्य विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
- पब्लिक प्रॉसिक्यूटर : लॉ ग्रेजुएट के साथ 5 साल का अनुभव।
- साइंटिफिक असिस्टेंट/ ट्रेनिंग : साइकोलॉजी में पीजी डिग्री के साथ एक साल का अनुभव जरूरी है।
कितनी मिलेगी सैलरी :
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर : 35,400 रुपए प्रतिमाह
- स्टाफ और वेलफेयर इंस्पेक्टर : 35,400 रुपए प्रतिमाह
- चीफ लॉ असिस्टेंट : 44,900 रुपए प्रतिमाह
- लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट & मेटलर्जिस्ट) : 19,900 रुपए प्रतिमाह
- सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर : 35,400 रुपए प्रतिमाह
- पब्लिक प्रॉसिक्यूटर : 44,900 रुपए प्रतिमाह
- साइंटिफिक असिस्टेंट/ ट्रेनिंग : 35,400 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुल्क: जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 500 रुपए, एससी/एसटी वर्ग को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। रिफंड फीस 400 रुपए रखी गई है।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इसकी अवधि 1 घंटे 30 मिनट होगी। सही उत्तर पर एक अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा।
आरआरबी आधिकारिक वेबसाइट की सूची (शहर-वार)
- RRB अहमदाबाद – www.rrbahmedabad.gov.in
- RRB गुवाहाटी – www.rrbguwahati.gov.in
- RRB प्रयागराज – www.rrbald.gov.in
- RRB अजमेर – www.rrbajmer.gov.in
- RRB जम्मू–श्रीनगर – www.rrbjammu.nic.in
- RRB रांची – www.rrbranchi.gov.in
- RRB भोपाल – www.rrbbhopal.gov.in
- RRB कोलकाता – www.rrbkolkata.gov.in
- RRB सिकंदराबाद – www.rrbsecunderabad.gov.in
- RRB भुवनेश्वर – www.rrbbbs.gov.in
- RRB मालदा – www.rrbmalda.gov.in
- RRB सिलीगुड़ी – www.rrbsiliguri.gov.in
- RRB बिलासपुर – www.rrbbilaspur.gov.in
- RRB मुंबई – www.rrbmumbai.gov.in
- RRB बेंगलुरु – www.rrbbnc.gov.in
- RRB चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in
- RRB मुजफ्फरपुर – www.rrbmuzaffarpur.gov.in
- RRB गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in
- RRB चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in
- RRB पटना – www.rrbpatna.gov.in
- RRB तिरुवनंतपुरम – www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
RRB Recruitment Notification






