भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब फैंस इन दोनों खिलाड़ियों को एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने के लिए बेताब हैं। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी शतक लगाए थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए भी बेहद अहम मानी जा रही है। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे में जब भी आमने-सामने हुई हैं तो रनों की सुनामी देखने को मिली है। दोनों टीमों के पास धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो बड़ा स्कोर बनाते हैं। वानखेड़े से लेकर हैदराबाद तक इन दोनों टीमों के बीच बड़े स्कोर बने हैं। चलिए हम आपको भारत और न्यूजीलैंड के शानदार मुकाबलों के बारे में बता रहे हैं।
15 नवंबर 2023 का मुकाबला
भारत-न्यूजीलैंड के बीच जब भी मुकाबला होता है तो रोमांचक मैच देखने को मिलता है। 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी इन दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला खेला गया था, जिसे वनडे इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में गिना जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 50 ओवर में 397 रन बनाए थे और सिर्फ अपने चार विकेट गंवाए थे। भारत के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में 8 रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बटोरे थे और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम दबाव में दिखाई दी और भारत ने इस मुकाबले को बेहद आसानी से जीत लिया।
8 मार्च 2009 का मुकाबला
8 मार्च 2009 को क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। भारत ने इस मुकाबले में 392 रन बनाए थे। विदेशी धरती पर भारत के इस स्कोर ने सबको हैरान कर दिया था। भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर था। इस मुकाबले में भी भारत ने 50 ओवर बल्लेबाजी की और चार विकेट के नुकसान पर 392 रन बना दिए थे और एक बार फिर न्यूजीलैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
15 नवंबर 2003 का मुकाबला
इन दोनों टीमों के बीच 2003 में खेले गए मुकाबले में भी खूब रन बने थे। 15 नवंबर 2003 को हैदराबाद के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 353 रन बनाए थे और केवल अपने पांच विकेट गंवाए थे। इस मुकाबले में भी भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था।
8 नवंबर साल 1999 का मुकाबला
साल 1999 में 8 नवंबर को खेले गए मुकाबले में भी भारत ने न्यूजीलैंड को एक रोमांचक मैच में हराया था। दरअसल दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था। भारत ने सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 376 रन बना दिए थे। भारतीय क्रिकेट टीम ने यह स्कोर ऐसे समय में बनाया था, जब ढाई सौ रन बनाना भी बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। भारत ने इस स्कोर के साथ क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था और न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया था।





