विराट कोहली इस समय कमाल के फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था और इसके बाद से ही विराट कोहली ने हर मुकाबले में रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो मुकाबलों में विराट कोहली ने शतक जमाया, जबकि एक मुकाबले में अर्धशतक लगाया। लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे और अपने प्रदर्शन को उन्होंने यहां भी जारी रखा।
दरअसल, विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक मुकाबले में 131 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि दूसरे मुकाबले में 77 रन बनाए। इससे यह समझा जा सकता है कि इस समय विराट कोहली अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहे हैं।
क्या तीसरा मैच खेलेंगे विराट कोहली
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 18 जनवरी तक खेला जाएगा। ऐसे में सवाल यह है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा आने वाले मुकाबले भी खेलेंगे। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा केवल विजय हजारे ट्रॉफी के दो ही मुकाबले खेलने वाले थे, मगर अब विराट कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली की ओर से मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विराट कोहली फिलहाल बेंगलुरु रवाना हो गए हैं, लेकिन वह एक बार फिर दिल्ली की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। दरअसल, दिल्ली की टीम के पास ही विराट कोहली के कपड़े और सामान हैं। 6 जनवरी को दिल्ली और रेलवे का मुकाबला खेला जाएगा।
विराट कोहली का आखिरी मुकाबला खेलना क्यों है मुश्किल
हालांकि विराट कोहली भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शामिल रहेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। ऐसे में 6 जनवरी को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली का जुड़ना फिलहाल स्पष्ट नहीं है। अगर भारतीय टीम के ट्रेनिंग कैंप की तारीख 6 जनवरी रहती है, तो विराट कोहली यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। अब तक विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दो मुकाबलों में 208 रन बना चुके हैं। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के टूर्नामेंट में अब नजर नहीं आएंगे। उन्होंने आखिरी मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद वह घर के लिए रवाना हो चुके हैं।





