Mon, Dec 29, 2025

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का फिर शानदार प्रदर्शन, रोहित शर्मा फ्लॉप! ऋषभ पंत, देवदत्त पड्डिक्कल, करुण नायर ने दिखाया दम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के टूर्नामेंट में आज कमाल के मुकाबले देखने को मिले। आज के मुकाबलों में विराट कोहली, ऋषभ पंत, देवदत्त पड्डिक्कल, करुण नायर जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि आज रोहित शर्मा 0 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए।
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का फिर शानदार प्रदर्शन, रोहित शर्मा फ्लॉप! ऋषभ पंत, देवदत्त पड्डिक्कल, करुण नायर ने दिखाया दम

आज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक बार फिर शानदार दिन रहा। दरअसल आज सभी टीमों ने टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला। पिछले मुकाबले में शतक जड़कर चर्चा बटोरने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। हालांकि दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा फ्लॉप नजर आए। इससे पहले खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था, लेकिन आज वह सस्ते में आउट हो गए। वहीं आज कई अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सुर्खियां बटोर रहा है। आज ऋषभ पंत का बल्ला भी जमकर बोला।

दोनों मुकाबलों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में देवदत्त पड्डिक्कल और ध्रुव शोर का नाम शामिल है। पिछले मुकाबले में शतक लगाने के बाद आज दूसरे मुकाबले में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से शतकीय पारियां निकली हैं।

दिल्ली बनाम गुजरात

सबसे पहले दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालें तो इस मैच में विराट कोहली ने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी हासिल किया। दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 50 ओवर में 254 रन बनाए। विराट कोहली ने अपनी पारी में 13 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा। विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत ने 79 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत के बल्ले से 8 चौके और दो छक्के निकले। हालांकि इस लक्ष्य का पीछा गुजरात की टीम नहीं कर सकी। गुजरात की टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई और 7 रनों से मुकाबला हार गई। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नवदीप सैनी ने लिए। नवदीप सैनी ने चार विकेट झटके, जबकि सिमरजीत सिंह ने तीन और प्रिंस यादव ने दो विकेट हासिल किए। एक विकेट ईशांत शर्मा को मिला।

मुंबई बनाम उत्तराखंड

इसके अलावा मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम ने 51 रनों से जीत हासिल की। हालांकि रोहित शर्मा आज 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 151 रनों की पारी खेली थी। मुंबई की ओर से आज सबसे ज्यादा रन हार्दिक तमोर के बल्ले से देखने को मिले। हार्दिक तमोर ने 93 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में हार्दिक तमोर ने 7 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 331 रन बनाए। 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम 280 रन ही बना सकी और 51 रनों से मुकाबला हार गई।

चंडीगढ़ बनाम उत्तर प्रदेश

वहीं चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 227 रनों के बड़े अंतर से हराया। उत्तर प्रदेश की ओर से रिंकू सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 106 रन बनाए। रिंकू सिंह की पारी में 11 चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके अलावा आर्यन जुयाल ने 118 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 367 रन बनाए और मुकाबला 227 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड आर्यन जुयाल को दिया गया।

केरल बनाम कर्नाटक

वहीं केरल और कर्नाटक के बीच खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। कर्नाटक की ओर से आज करुण नायर ने कमाल का प्रदर्शन किया। करुण नायर ने 130 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 14 चौके शामिल थे। करुण नायर के अलावा देवदत्त पड्डिक्कल ने भी 124 रनों की शानदार पारी खेली। देवदत्त पड्डिक्कल का मौजूदा सीजन में यह लगातार दूसरा शतक है। इस शानदार प्रदर्शन के चलते कर्नाटक की टीम ने केरल को 8 विकेट से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड करुण नायर को दिया गया।