ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह फैसला लगभग सही साबित हुआ है। 37 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रन पर अपने 6 महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी है। अब तक ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम रहा है। हालांकि उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने टिककर बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। उस्मान ख्वाजा 29 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए।
इसी मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। उस्मान ख्वाजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं एलेक्स कैरी ने 20 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को कुछ समय तक संभाले रखा, लेकिन बेन स्टोक्स ने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को फिर से परेशानियों में डाल दिया।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे
अब तक के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड और जैक वेदराल्ड बल्लेबाजी करने मैदान में आए थे। ट्रैविस हेड ने 22 गेंदों में मात्र 12 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। गस एटकिंसन ने ट्रैविस हेड को पवेलियन की राह दिखा दी। वहीं जैक वेदराल्ड ने 23 गेंदों में मात्र 10 रनों की पारी खेली, जिन्हें जोश टंग ने आउट किया। वहीं मार्नस लाबुशेन से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ भी मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। दोनों ही खिलाड़ियों को जोश टंग ने पवेलियन भेजा। वहीं उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने पांचवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद उस्मान ख्वाजा के आउट होने के चलते टीम पूरी तरह से बिखर गई। खबर लिखे जाने तक क्रीज पर माइकल नेसर और कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे।
इंग्लैंड की गेंदबाजी शानदार रही
The plan works! Stokes this time!
Alex Carey flicks one off his pads and Zak Crawley is ready and waiting at leg slip to take the catch.
🇦🇺 9️⃣1️⃣-6️⃣ pic.twitter.com/b8fxDM0pmJ
— England Cricket (@englandcricket) December 26, 2025
इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन जोश टंग ने किया है। जोश टंग ने 9 ओवर में 2 मेडन ओवर डालते हुए 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं। वहीं गस एटकिंसन ने 14 ओवर में 4 मेडन ओवर डालते हुए 28 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। एक सफलता कप्तान बेन स्टोक्स के नाम भी रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपने नाम कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड आखिरी बचे हुए दो मुकाबलों को जीतने की कोशिश करेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोश टंग।
ऑस्ट्रेलिया: जैक वेदराल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन।





