Fri, Dec 26, 2025

स्टेज तक पहुंची बेकाबू भीड़, कैलाश खेर का शो रोका गया,बोले – ऐसे जानवरगिरी मत करिए

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
ग्वालियर में कैलाश खेर के लाइव शो के दौरान खुशियों भरा माहौल अचानक अफरा-तफरी में बदल गया। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि लोग बैरीकेड तोड़ते हुए स्टेज तक पहुंच गए। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा कारणों से शो को बीच में ही रोकना पड़ा।
स्टेज तक पहुंची बेकाबू भीड़, कैलाश खेर का शो रोका गया,बोले – ऐसे जानवरगिरी मत करिए

ग्वालियर में संगीत प्रेमियों के लिए आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम उस समय अव्यवस्था का शिकार हो गया, जब मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर का लाइव शो बीच में ही रोकना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगी। हालात को देखते हुए सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को बंद करना आवश्यक हो गया। राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

क्रिसमस और अटल जयंती पर हुआ था आयोजन

यह घटना क्रिसमस के दिन ग्वालियर के मेला मैदान में हुई। यहां भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में कैलाश खेर की लाइव प्रस्तुति लोगों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण थी। जैसे ही कैलाश खेर मंच पर आए, हजारों लोग खुशी से झूम उठे। उनके गाने शुरू होते ही पूरा मैदान तालियों और मोबाइल की लाइट से चमकने लगा। शुरुआत में माहौल पूरी तरह शांत और उत्सव जैसा था।

शो के दौरान बेकाबू हुई भीड़

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, वैसे-वैसे लोग स्टेज के और करीब जाने लगे। कई लोग बैरीकेड के पास खड़े हो गए। अचानक भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि बैरीकेड टूट गए। इसके बाद कुछ लोग तेजी से स्टेज की ओर बढ़ने लगे। सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से हालात काबू में नहीं आ सके। कुछ ही मिनटों में स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई।

स्टेज के पास पहुंची भीड़, कैलाश खेर ने रोका गाना

जब लोग स्टेज के बहुत करीब पहुंच गए, तो कैलाश खेर ने गाना रोक दिया। उन्होंने माइक से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है और सभी को संयम रखना चाहिए। हालांकि, उनकी अपील के बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई। लोगों की सुरक्षा और कलाकार की सलामती को देखते हुए आयोजकों और प्रशासन ने शो को बीच में ही बंद करने का फैसला लिया।

मैदान में मची अफरा-तफरी

भीड़ के स्टेज तक पहुंचते ही पूरे मैदान में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग पीछे हटने लगे, तो कुछ आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत लोगों को पीछे किया और स्टेज के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी। इस घटना में किसी के घायल होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इसके बाद प्रशासन और आयोजकों ने राहत की सांस ली, लेकिन कार्यक्रम का मजा खराब हो गया।

इतनी बड़ी भीड़ क्यों आई

कैलाश खेर देश के बहुत लोकप्रिय गायक हैं। उनके गाने जैसे ‘तेरी दीवानी’, ‘सइयां’, ‘बम लहरी’ और ‘अल्लाह के बंदे’ बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद हैं। यही वजह है कि उनके लाइव शो में हमेशा बड़ी भीड़ आती है। ग्वालियर और आसपास के इलाकों से लोग इस शो को देखने पहुंचे थे। क्रिसमस और अटल बिहारी वाजपेयी जयंती जैसे खास मौके की वजह से भी भीड़ ज्यादा हो गई। कार्यक्रम खुला था, इसलिए मैदान में लोगों की संख्या क्षमता से ज्यादा हो गई।