साल 2025 का आखिरी महीना चल रहा है और दिसंबर का महीना भी अब समाप्त होने वाला है। साल 2025 एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने खूब चर्चाएं बटोरीं। ऐसी कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं, जिन्होंने दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया। इस साल एक 8 एपिसोड वाली वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना दबदबा बनाया। इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज ने मोस्ट वॉच की लिस्ट में कब्जा जमाया।
नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजॉन प्राइम वीडियो तक कई वेब सीरीज रिलीज की गईं, जिन्होंने आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग हासिल की। इनमें स्पेशल ऑप्स 2, पंचायत सीजन 4 और स्ट्रेंजर थिंग्स जैसी वेब सीरीज शामिल रहीं। लेकिन एक ऐसी वेब सीरीज भी लोगों के बीच खूब चर्चा में रही, जिसने अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 2025 की मोस्ट वॉच्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाया।
क्या इस वेब सीरीज की कहानी?
दरअसल, जिस सीरीज के बारे में हम आपको बता रहे हैं, उस सीरीज का पहला सीजन साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। दूसरा सीजन साल 2023 में आया था, जबकि तीसरा सीजन फरवरी 2025 में रिलीज किया गया। इस सीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जो एक जासूस के तौर पर काम करता है। नए सीजन में यह ऑफिसर अपने पुराने दुश्मन और एक बंदूक के कारोबारी के पीछे रहता है। धीरे-धीरे वह उस बिजनेसमैन के घर में जगह बना लेता है और उसका भरोसा जीतकर ड्राइवर की नौकरी हासिल कर लेता है। लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि वह कारोबारी किसी और के हाथ की कठपुतली है और हथियारों की तस्करी करने वाला मास्टरमाइंड कोई और है।
क्या है नाम? और कहां देख सकते हैं?
बता दें कि जिस सीरीज का हम जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम ‘रिचर सीजन 3’ है। यह हॉलीवुड सुपरस्टार एलन रिक्सन की वेब सीरीज है। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह मोस्ट वॉच की लिस्ट में शामिल है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज को इस साल ग्लोबल स्तर पर 98.4 मिलियन व्यूज हासिल हुए हैं। इसके साथ ही यह इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हॉलीवुड सीरीज भी बन गई है। अब सभी को साल 2026 में इसके चौथे सीजन के रिलीज होने का इंतजार है।





