Thu, Dec 25, 2025

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जारी की अपने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट, स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कल यानी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा एक खूंखार गेंदबाज की भी टीम में वापसी हुई है।
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जारी की अपने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट, स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी

26 दिसंबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की है और सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लैंड की टीम सीरीज गंवा चुकी है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के लिए इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी। वहीं इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन पहले ही जारी कर दी है, जबकि अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस का नाम शामिल नहीं है।

हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट मैच साल 2025 का आखिरी मुकाबला होने वाला है। इंग्लैंड की टीम साल का अंत जीत के साथ करना चाहेगी और सीरीज में मिली हार को भुलाना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को एक और मुकाबले में हराकर साल का अंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में 100 प्रतिशत जीत के साथ करना चाहेगी।

पहले और दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने किया था कमाल

जानकारी दे दें कि दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में भी मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया था। पहली पारी में स्टार्क ने 6 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 82 रनों से जीता था

वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स केरी ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। एलेक्स केरी ने पहली पारी में 106 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 72 रनों की पारी निकली थी। हालांकि तीसरे मुकाबले में ट्रैविस हेड ने भी 170 रनों की पारी खेली थी।

अब चौथे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। चौथे टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि अंतिम दो टेस्ट मैचों में वह ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी करेंगे। पैट कमिंस चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। स्मिथ ने यह भी कहा कि चौथे टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि अभी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है और इन 12 खिलाड़ियों में से ही अंतिम 11 का चयन किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच के लिए इन 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।

ट्रैविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन