हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली गई थी। दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर थी, जहां दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से हुई थी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथों में थी। साउथ अफ्रीका ने भारत के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज को टेम्बा बावुमा की कप्तानी में 2-0 से जीतकर इतिहास रचा था, लेकिन इस सीरीज के पहले मुकाबले का एक मामला खूब विवादों में रहा।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के कद को लेकर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच हुई एक बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने टेम्बा बावुमा को लेकर विवादित कमेंट किया था। अब इस पूरे मामले पर खुद टेम्बा बावुमा ने चुप्पी तोड़ी है।
इस मामले पर क्या बोले टेम्बा बावुमा?
दरअसल, कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि पंत और बुमराह द्वारा उनके कद को लेकर दिए गए विवादित कमेंट पर दोनों खिलाड़ियों ने माफी मांगी थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए था। टेम्बा बावुमा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर अपने कॉलम में लिखा कि ‘मुझे पता है कि मेरे साथ एक घटना हुई थी, जहां उन्होंने अपनी भाषा में मेरे बारे में कुछ कहा था, लेकिन दिन के आखिर में दोनों खिलाड़ी ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह मेरे पास आए और उन्होंने माफी मांग ली थी।’
सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी बातचीत
जानकारी दे दें कि जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बीच हुई यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। दरअसल, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे, जबकि बल्लेबाजी पर टेम्बा बावुमा मौजूद थे। बुमराह की एक गेंद टेम्बा बावुमा के पैड्स पर जाकर लगी थी, जिसे अंपायर की ओर से नॉट आउट दिया गया था। इसी बीच डीआरएस लेने को लेकर ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के बीच यह बातचीत हुई थी। दोनों खिलाड़ियों का मानना था कि टेम्बा बावुमा की हाइट छोटी है, जिसके चलते उन्हें यह अंदाजा नहीं लग पा रहा था कि यह आउट है या नहीं।
जो मैदान पर होता है, वह मैदान पर ही रहता है: टेम्बा बावुमा
दरअसल, कोलकाता टेस्ट मैच में इस घटना का जिक्र करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा कि बुमराह और पंत ने उनके कद पर टिप्पणी करते हुए कुछ कहा था। टेम्बा बावुमा ने कहा कि जब माफी मांगी गई, तो मुझे नहीं पता था कि यह किस बारे में था, क्योंकि मैंने उस समय इसे नहीं सुना था और मुझे इसके बारे में अपने मीडिया मैनेजर से बात करनी पड़ी। जो मैदान पर होता है, वह मैदान पर ही रहता है, लेकिन आप यह नहीं भूलते कि क्या कहा गया था। आप इसे प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोई दुश्मनी नहीं रखते।





