Sun, Dec 28, 2025

क्या रवि शास्त्री बनेंगे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए हेड कोच? ऑस्ट्रेलिया से एशेज टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने सुझाया नाम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीत ली है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन जीत दर्ज की हैं, जिसके चलते सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में हार के बाद अब इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या रवि शास्त्री बनेंगे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए हेड कोच? ऑस्ट्रेलिया से एशेज टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने सुझाया नाम

ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को एशेज टेस्ट सीरीज 2025 में मिली हार ने इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। दोनों टीमों के बीच 21 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज शुरू हुई थी। अब तक इंग्लैंड की टीम ने इस दौरे में एक भी मुकाबला नहीं जीता है। लगातार तीन मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया है और सीरीज अपने नाम कर ली है। अब इस करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम कल यानी 26 दिसंबर से चौथे टेस्ट मैच में मैदान में उतरेगी।

लेकिन चौथे टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब इंग्लैंड टीम के नेतृत्व में बदलाव की मांग की जा रही है। यह मांग इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने की है। उन्होंने कहा है कि अब इंग्लैंड की टीम को एक नई सोच की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के नए हेड कोच के लिए एक नाम भी सुझाया है।

रवि शास्त्री को बनाया जाना चाहिए हेड कोच?

दरअसल इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने भारतीय पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को इंग्लैंड का नया हेड कोच बनाए जाने की बात कही है। इसे लेकर उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवि शास्त्री का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया में अधिक दबाव वाली सीरीज जीतने के लिए जो जरूरी ज्ञान है, वह रवि शास्त्री में मौजूद है। मोंटी पनेसर ने कहा कि आपको सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने का सही तरीका कौन जानता है। आप ऑस्ट्रेलिया की मानसिक और शारीरिक कमजोरी का फायदा कैसे उठा पाएंगे। मैं समझता हूं कि रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला हेड कोच बनना चाहिए।

ब्रैंडन मैकुलम की ‘बाज़बॉल’ रणनीति हुईं फ्लॉप?

वहीं ब्रैंडन मैकुलम की ‘बाज़बॉल’ रणनीति, जिसने अपने आक्रामक अंदाज के लिए प्रशंसा बटोरी थी, वह इंग्लैंड के घर और बाहर दोनों जगह खराब नतीजों के बाद गहन जांच का विषय बन गई है। दरअसल ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। साल 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल की शुरुआत से ही इंग्लिश टीम ने 12 टेस्ट मैच जीते, लेकिन 13 मुकाबले हारे भी। जो टेस्ट मैच जीते गए, वे मुश्किल और विपरीत परिस्थितियों में जीते गए। ब्रैंडन मैकुलम के तरीकों की हमेशा चर्चा रही है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ यह तरीका ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है।

रवि शास्त्री का रिकॉर्ड शानदार

वहीं दूसरी ओर रवि शास्त्री के ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह कमाल के रहे हैं। रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतीं। साल 2018-19 और साल 2020-21 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीती और दोनों ही बार भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इसके बाद से ही माना जाता है कि रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को जानते हैं।

क्या बोले ब्रैंडन मैकुलम?

हालांकि ब्रैंडन मैकुलम ने भी यह माना है कि इंग्लैंड के साथ जुड़े रहने का उनका भविष्य फिलहाल खतरे में हो सकता है। जब साल 2026 को लेकर ब्रैंडन मैकुलम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मुझे नहीं पता है। यह वास्तव में मेरे ऊपर नहीं है। मैं बस अपना काम करने की कोशिश करता रहूंगा। जिन चीजों पर हमने काम नहीं किया, उनसे सबक सीखने की कोशिश करूंगा और सुधार करने की कोशिश करूंगा। यह सवाल मेरे लिए नहीं है, यह सवाल किसी और के लिए है।