गृहमंत्री अमित शाह दो दिसवसीय गुजरात दौरे पर हैं। 28 दिसंबर को अहमदाबाद वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। 330 करोड़ रुपये की लागत से बने वेस्टर्न ट्रंक लाइन (ड्रेनेज पाइप लाइन) का उद्घाटन करेंगे। जिसका निर्माण AMC द्वारा किया गया है। इसके अलावा वह कई ई-लॉन्च और प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रमों का हिस्सा भी बनेंगे।
रविवार को सुबह 10:30 बजे अहमदाबाद के शेला में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन-आईएमईआई नेटकॉन 2025 कार्यक्रम में अमित शाह शामिल होंगे। सुबह 11:45 बजे सरदार पटेल रिंग रोड शेला में स्थित ट्रंक लाइन का उद्घाटन किया जाएगा। इससे करीब 20 लाख लोगों को फायदा होगा।
इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
अमित शाह दोपहर 12:00 बजे द्वारा साबरमती नदी भूमि कटाव के कारण विस्थापित लोगों के पुनर्वासन के लिए भूमि आवंटन के लिए सर्टिफिकेट वितरण समारोह में भी भाग लेंगे। आईकॉनिक एसजी हाईवे के पहले चरण के पायलट प्रोजेक्ट का दौरा भी करेंगे। विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा बिजनेस सम्मेलन का हिस्सा भी बनेंगे। शाम 6:00 बजे वह प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नमोत्सव’ में भी वह शामिल होंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के कल गुजरात के अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रम।
કેન્દ્રીય ગૃહ અને સહકાર મંત્રી શ્રી અમિત શાહ ના ગુજરાતના અમદાવાદ ખાતે વિવિધ કાર્યક્રમો. pic.twitter.com/4iPSyBBut0
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) December 27, 2025
वेस्टर्न ट्रंक लाइन के बारे में जानें
वेस्टर्न ट्रंक लाइन परियोजना शुरू होने से लाखों नागरिकों को फायदा होने वाला है। इसका उद्देश्य नागरिक सुविधाओं को सशक्त बनाना है। यह पाइप लाइन वैष्णो देवी सर्कल से ओगनज, आंबली शांतिपुर और सनाथल क्षेत्र से होते हुए साबरमती नदी तक पहुंचेगी। इसकी कुल लंबाई 27.719 किलोमीटर बताई जा रही है। प्रोजेक्ट का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। खास बात यह है की पहली बार एशिया में माइक्रो टनलिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जमीन की सतह से लगभग 12 मीटर नीचे लगातार लंबाई से 2400 mm या 2500 mm व्यास पाइप को बिछाया गया है। इससे सरदार पटेल रिंग रोड जैसे व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होने की उम्मीद है।
અમદાવાદ મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશન દ્વારા અંદાજિત ₹ 330 કરોડના ખર્ચે આયોજિત વિવિધ વિકાસ પ્રકલ્પોના લોકાર્પણ, અનાવરણ તથા સનદ અર્પણ નો કાર્યક્રમ, શ્રી અમિતભાઈ શાહ, માન. સંસદસભ્ય, ગાંધીનગર લોકસભા અને ગૃહ તથા સહકારીતા મંત્રી, ભારત સરકારના વરદ્દહસ્તે યોજાશે,જેમાં આપને પધારવા નિમંત્રણ.… pic.twitter.com/IGhVyZ9bdf
— Amdavad Municipal Corporation (@AmdavadAMC) December 27, 2025





