दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सत्र 5 जनवरी से शुरू होगा जो 8 जनवरी 2026 तक चलेगा। यह सत्र केवल 4 दिनों तक ही चलेगा। सत्र के दौरान सरकार सदन के पटल पर 5 महत्वपूर्ण कैग (CAG) रिपोर्ट्स रखने जा रही है जिस पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) ने 26 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए बताया कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना सदन को संबोधित करेंगे। इसके बाद CAG रिपोर्ट के साथ रिवाइज्ड बजट एस्टिमेट और कई कमिटी रिपोर्ट पेश की जाएंगी।
अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों को दिए थे ये निर्देश
बता दें कि इस शीतकालीन सत्र में विधानसभा के डिजिटल कामकाज में परिवर्तन के साथ एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव भी देखने को मिल सकता है। अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने हाल ही में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रश्न, नोटिस, उत्तर और विधेयक प्रस्तुत करने सहित सभी विधायी कार्य अब पूरी तरह से राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन के माध्यम से किए जाएंगे।
प्रदूषण मुद्दे पर हंगामे के आसार
बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष इसके नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी सवाल खड़े कर सकता है। इसके साथ ही विपक्ष जल संकट और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है।





