Sun, Dec 28, 2025

दिल्ली की महिलाओं को मिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ, सीएम रेखा गुप्ता ने वितरित किये फ्री गैस कनेक्शन

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
27 दिसंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 5100 महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किए हैं। इस कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज, कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, विधायक अनिल शर्मा, नीरज बसोया सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
दिल्ली की महिलाओं को मिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ, सीएम रेखा गुप्ता ने वितरित किये फ्री गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। देश के करोड़ों परिवारों को इस योजना को लाभ मिला है। इस बीच, 27 दिसंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 5100 महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किए हैं। इस कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज, कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, विधायक अनिल शर्मा, नीरज बसोया सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर घर में गैस कनेक्शन, सिलेंडर और साफ ऊर्जा तक पहुंच हो। उन्होंने कहा कि यह उनका संकल्प है कि दिल्ली की हर महिला को उज्ज्वला योजना का लाभ मिले। इसलिए, पूरी जांच-पड़ताल के बाद, उन्होंने लगभग 13,000 ऐसी महिलाओं की पहचान की जिन्हें उज्ज्वला कनेक्शन मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में अब तक लगभग 2.5 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 13 हजार से ज्यादा नए लाभार्थी भी स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में उज्ज्वला योजना महिलाओं को धुएं भरी रसोई से मुक्त कर उन्हें सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का अधिकार देती है। रसोई में गैस कनेक्शन की सुविधा गृहिणी के समय, स्वास्थ्य और आत्मसम्मान की रक्षा है।

51 महिलाओं को वित​रित किया गैस कनेक्शन

मुख्यमंत्री ने 5,100 महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किया। इससे न सिर्फ उनकी जिंदगी आसान और सरल होगी, बल्कि उनके पूरे परिवारों की तरक्की में भी मदद मिलेगी, पर्यावरण बेहतर होगा और साफ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। व्यक्तियों और परिवारों की तरक्की से दिल्ली भी तरक्की करेगा।

साथ ही सीएम ने यह भी घोषणा की कि बहुत जल्द, जनवरी के पहले हफ्ते में, वे दिल्ली की महिलाओं को पिंक कार्ड देंगे, जिससे वे बिना किसी रुकावट या परेशानी के, पूरी तरह मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।