Sat, Dec 27, 2025

पश्चिम बंगाल में SIR पर बवाल, TMC ने दी EC को चुनौती, कहा- हटाए गए बांग्लादेशियों के नाम का करें खुलासा

Published:
Last Updated:
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने एसआईआर ड्राफ्ट लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा है। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए वह ज्ञानेश कुमार से 31 दिसंबर को मुलाकात करेंगे। सवालों का जवाब न मिलने पर EC को घेरने की धमकी भी दी है। 
पश्चिम बंगाल में SIR पर बवाल, TMC ने दी EC को चुनौती, कहा- हटाए गए बांग्लादेशियों के नाम का करें खुलासा

पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) जारी है। इसपर सियासत भी गरमाई है। अब तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए 58.20 लाख लोगों में कितने बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं, इसका खुलासा करने की मांग आयोग से की है। इसके अलावा उन्होनें ECI की आलोचना भी की है। दिल्ली में राष्ट्रीय चुनाव आयोग के कार्यालय को घेरने की धमकी भी दी।

बता दें कि 27 दिसंबर शनिवार से शिकायतों और दावों पर सुनवाई शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने राज्य भर में कुल 3234 केंद्र स्थापित किए हैं। करीब 32 लाख लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया गया है, उन्हें वोटर लिस्ट में जुड़ने का मौका दिया जा रहा है। 4500 माइक्रो ऑब्जर्वर्स की निगरानी में पूरी प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

चुनाव आयोग अब “व्हाट्सऐप कमीशन” है- अभिषेक बनर्जी 

टीएमसी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी ने एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, “विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 45 लोगों की जान चली गई। 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बूथ लेवल ऑफिसर ने आत्महत्या की कोशिश की। चुनाव आयोग से पांच बेसिक सवाल पूछे गए, लेकिन बदले में एक भी जवाब नहीं मिला।”

बीजेपी का बंगाल में घुसपैठ का दावा फेल

इसके अलावा बनर्जी ने एसआईआर को बंगाल को परेशान करने की प्रक्रिया बताई है। कहा कि, “बंगाल में माइक्रो ऑब्जर्वर्स  भेजे जाते हैं, लेकिन गुजरात में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है?” उन्होंने यह भी कहा कि, “बंगाल की जनसंख्या 10.05 करोड़ है। एसआईआर में 5.79% लोगों के नाम हटाए गए हैं, जो अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम है। 58.20  लाख लोगों में से हटाए गए बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की संख्या का खुलासा करें। बीजेपी का बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ का मुद्दा भी फेल हो चुका है।”

साल के अंत में ज्ञानेश कुमार से करेंगे मुलाकात 

अभिषेक बनर्जी ने बताया कि वह 31 दिसंबर को दिल्ली में खुद निर्वाचन आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार से मिलेंगे। इस दौरान ECI एप्लिकेशन में हो रही गड़बड़ियों समेत अन्य मुद्दों की चर्चा करेंगे। सवालों का जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि, “यदि चुनाव आयोग के पास बांग्लादेशियों की लिस्ट है तो इसे जारी करें। नहीं तो बंगाल के लोगों से माफी मांगे। जवाब न मिलने पर हम आयोग का घेराव करेंगे।”