राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन बनाने के लिए 862.22 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना प्रस्तावित महवा बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के जंक्शन से शुरू होती है और कोठी नारायणपुर के पास राज्य राजमार्ग-25 पर खत्म होती है। इसकी जानकारी भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना में ट्रैफिक फ्लो और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के साथ अपने जंक्शन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर एक फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। कुल 11.25 किमी लंबाई के तीन महवा बाईपास (4.8 किमी), मंडावर बाईपास (3.99 किमी), और गढ़ी सवाई राम बाईपास (2.45 किमी) भी बनाए जाएंगे। सड़क की बनावट और ड्राइविंग सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए माचरी मोड़ पर 1.45 किमी लंबाई का री-अलाइनमेंट शामिल है।
📢 राजस्थान 🛣️
राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन बनाने के लिए ₹862.22 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह परियोजना प्रस्तावित महवा बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के जंक्शन से शुरू होती है और कोठी…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 28, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया आभार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंनें कहा कि राजस्थान में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेब्ड शोल्डर के साथ 4-लेन बनाने के लिए ₹862.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की महत्वपूर्ण स्वीकृति दी है।
राजस्थान में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेब्ड शोल्डर के साथ 4-लेन बनाने के लिए ₹862.22 करोड़ रुपये की लागत से…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 28, 2025
महवा विधायक ने नितिन गडकरी से की थी मुलाकात
स्थानीय विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर महवा विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के निर्माण हेतु आग्रह किया गया था। इसी क्रम में आज महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेव्ड शेल्डर सहित 4 लेन में विकसित किए जाने हेतु 862.22 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।





