Tue, Dec 30, 2025

अशोकनगर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सट्टा किंग आजाद खान के आलीशान होटल पर चला बुलडोजर, पढ़ें पूरी खबर

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ऑनलाइन सट्टा सरगना एवं आत्महत्या दुष्प्रेरण के मामले में जेल पहुंच चुके आजाद खान के होटल आजाद पैलेस को जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। ये कार्रवाई 29 दिसंबर को समय 2 बजे की गई।
अशोकनगर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सट्टा किंग आजाद खान के आलीशान होटल पर चला बुलडोजर, पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ऑनलाइन सट्टा सरगना एवं आत्महत्या दुष्प्रेरण के मामले में जेल पहुंच चुके आजाद खान के होटल आजाद पैलेस को जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। ये कार्रवाई 29 दिसंबर को समय 2 बजे की गई। इससे पहले एसडीएम एवं पुलिस के अधिकारियों ने पुरी होटल की तलाशी ली एवं उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

बता दें कि जिस इलाके में यह होटल है उसके आसपास की सगन बस्ती एवं बाकी परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की चाक चौकस व्यवस्था की गई की थी। नगर पालिका के नोटिस के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। दिलचस्प बात है कि जिस आजाद की होटल पर नगर पालिका ने बुलडोजर चलवाया है उसी के परिवार के दो सदस्य भाई राशिद खान और मां शाहीन खान नगर पालिका में पार्षद है।

कार्रवाई से पहले नगरपालिका ने जारी किया था नोटिस

बता दें कि सरकारी आंकड़े के अनुसार जमीदोंज किये गये होटल आजाद पैलेस की कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्रशासन ने इसे तोड़ने के लिये बाहर से बुलडोजर मंगाये थे। इस कार्रवाई से पहले नगरपालिका द्वारा 8 दिसंबर, 10 दिसंबर और 19 दिसंबर 2025 को संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद अंतिम सूचना पत्र 24 दिसंबर 2025 को जारी कर अवैध निर्माण को खाली करने और स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया था।

नगरपालिका ने धारा 359 के तहत होटल संचालन में कई गंभीर खामियों को चिन्हित किया था। इनमें पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था का अभाव, फायर एनओसी और रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा न होना, बिना अनुमति के तलघर (बेसमेंट) का निर्माण, आगे और पीछे आवश्यक ओपन स्पेस न छोड़ना शामिल है। इसके अतिरिक्त, आज़ाद पैलेस पर विद्युत मंडल का लगभग 5 लाख रुपये का विद्युत बिल भी बकाया था।

कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध होटल पर चला बुलडोजर

होटल गिराने से पहले चारों तरफ के रास्तों पर बैरिकेटिंग करके लोगों के आवागमन को बंद कर दिया था। नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस की टीम पूरे समय मौके पर रही। प्रशासन की टीम जब अवैध रूप से बनी इस होटल को गिराने पहुंची उसके पहले ही यहां छत पर लगा मोबाइल का टावर एवं होटल के कमरों और अन्य जगह रखा सारा सामान निकाला जा चुका था।

नगर पालिका अशोक नगर द्वारा कुछ दिन पहले ही आजाद खान एवं उसके दोनों भाइयों राशिद खान एवं शाहिद खान के नाम से बनी इस होटल को लेकर नोटिस जारी किया था। जिसमें सरकारी जगह पर होटल का कुछ भाग बना होना, बिना अनुमति के तलघर बनाना, पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होना, फायर सेफ्टी मानकों का पूरा न होना आदि अनियमिताएं पाई गई थी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले बिजली कनेक्शन भी काटा गया।

इस मामले में क्या बोले एसडीएम?

एसडीएम ने बताया कि विद्युत विभाग का भी करीब 5 लाख रुपए इस होटल पर बकाया है। ऑनलाइन सट्टे एवं आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में आजाद जेल में है जबकि उसके पार्षद भाई राशिद खान चिन्ना पर आत्महत्या वाले मामले के गवाहों को धमकाने का मामला दर्ज हो चुका है। पिछले हफ्ते ही प्रशासन ने आजाद खान की मां के नाम से बने कोलुआ रोड स्थित फार्म हाउस को भी गिरा दिया था। पिछले तीन-चार दिन से आजाद पैलेस होटल को गिराए जाने की बात पूरे शहर में चर्चा में थी। आज प्रशासन ने लाव लश्कर के साथ अवैध रूप से बने होटल के हिस्से को गिरा दिया। आजाद खान पर पुलिस एवं प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसको लेकर कई शिकायतें भी सामने आई हैं।

आजाद खान के खिलाफ बीजेपी विधायक ने विधानसभा में लिखा था पत्र

अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने हाल ही में विधानसभा में आज़ाद खान को लेकर एक ध्यानाकर्षण सूचना प्रस्तुत की थी। इसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि आजाद खान, निवासी आजाद मोहल्ला, पिछले कई दशकों से अवैध सट्टे के कारोबार में शामिल है।

आजाद खान की बेनामी संपत्तियों का खुलासा

ऑनलाइन सट्टे का इंटरनेशनल नेटवर्क आजाद खान का एक साझेदार लखनऊ और हैदराबाद से संचालित करता है। इस नेटवर्क में उसके अन्य सहयोगी जाकिर खान उर्फ जक्का और सद्दा भी शामिल बताए जा रहे हैं, जो कारोबार से जुड़े विभिन्न कार्यों में संलिप्त हैं। आजाद खान की संपत्तियां देश के कई बड़े शहरों में फैली हुई हैं। भोपाल में उसके बड़ी संख्या में फ्लैट हैं, जिन्हें एक साथ बुक कराया गया बताया जाता है।

इसके अलावा गुना, शाढ़ौरा, सिरोंज और लखनऊ सहित कई स्थानों पर उसकी कथित रूप से बेनामी संपत्तियां हैं, जो अन्य व्यक्तियों के नाम पर दर्ज हैं। साथ ही आरोप है कि अशोकनगर जिले में नशे के कारोबार में भी आजाद खान की संलिप्तता है, जिससे स्थानीय युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

आजाद खान पर हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण का आरोप

भोपाल के एक नागरिक द्वारा शिकायत भी की गई है कि आजाद खान द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश के गरीब तबकों की हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराया जाता है। आजाद खान की बेनामी संपत्तियों को जप्त करने एवं इसे जेल तक पहुंचाने हेतु राज्य स्तरीय एसआईटी टीम अथवा केन्द्र से सीबीआई जांच कराई जाने की मांग की है।