MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सितंबर में इस प्राइवेट बैंक ने किया FD के ब्याज दरों में बदलाव, एक साल के टेन्योर पर मिलेगा 7.50% रिटर्न 

Published:
प्राइवेट बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। संशोधन के बाद भी 7% से अधिक रिटर्न ऑफर कर रहा है। सेविंग्स अकाउंट के इंटरेस्ट रेट को लेकर भी अपडेट आई है। 
सितंबर में इस प्राइवेट बैंक ने किया FD के ब्याज दरों में बदलाव, एक साल के टेन्योर पर मिलेगा 7.50% रिटर्न 

AI Generated Image

प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों (Bank FD Rates) में बदलाव किया है। 1 अगस्त से नए इंटरेस्ट रेट लागू हो चुके हैं। अगस्त में भी इस बैंक में एफडी के ब्याज दरों में संशोधन किया था। बदलाव के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 2.95% से लेकर 7.20% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अधिक रिटर्न भी मिल रहा है। कस्टमर्स 7 दिन से लेकर 10 साल तक का निवेश कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा ब्याज बैंक 2 साल से लेकर 3 साल से काम के टेन्योर पर ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.20 प्रतिशत के लिए 7.70% है। इसके अलावा एक साल,  1 साल 9 महीने एक दिन से लेकर 2 साल से कम, 1 साल 1 दिन से लेकर 1 साल 9 महीने तक और 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिल रहा है।

टैक्स सेवर एफडी स्कीम 

टैक्स सेवर  फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें 9 अगस्त को बदली गई थी। वर्तमान में सामान्य नागरिकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश ग्राहक कर सकते हैं। इसपर इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80सी के तहत डेढ़ लाख रुपये तक के छूट का लाभ मिलता है। इसका पीरियड 5 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा ऑटो रिन्यूएबल फैसिलिटी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होती। निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 रुपये है।

मैच्योरिटी स्लैब के हिसाब से इंटरेस्ट रेट 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन- 2.95%
  • 15 दिन से लेकर 30 दिन- 2.95%
  • 31 दिन से लेकर 2 महीने से कम- 3.45%
  • दो महीने से लेकर 3 साल से कम- 4.20%
  • 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम- 4.20%
  • 6 महीने से लेकर 1 साल से कम- 4.20%
  • 1 साल- 7%
  • 1 साल 1 दिन से लेकर 1 साल 9 महीने तक- 7%
  • 1 साल 9 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम- 7%
  • 2 साल से लेकर 3 महीने से कम- 7.20%
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 7%
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक- 5.85%

सेविंग्स अकाउंट के लिए नए रेट 

बंधन बैंक में 1 सितंबर से सेविंग्स डिपॉजिट के लिए नए इंटरेस्ट रेट लागू किए हैं। बैंक 5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.70% ब्याज ऑफर कर रहा है। 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक की बैलेंस पर 4.50% इंटरेस्ट मिलेगा। वही अकाउंट में 10 लाख रुपये अधिक और 50 लाख रुपये तक की राशि होने पर 5.50% रिटर्न बैंक दे रहा है। 5 करोड़ रुपये बैलेंस पर 5.70% और 250 करोड़ रुपये के बैलेंस पर 6.15% रिटर्न बैंक दे रहा है।