MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

SBI ऑफर कर रहा ये 5 स्पेशल FD स्कीम, आकर्षक ब्याज के साथ मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ

Published:
Last Updated:
एसबीआई अनेक एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। ये योजनाएं निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती हैं। लोन, एडवांस, ट्रांसफर और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। आइए एक-एक कर इनके बारे में जानें- 
SBI ऑफर कर रहा ये 5 स्पेशल FD स्कीम, आकर्षक ब्याज के साथ मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ

AI Generated Image

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। यह अपने कस्टमर को अनेक सेवाएं ऑफर करता है। इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी शामिल है। यदि आप भी इस फेस्टिव सीजन में निवेश की योजना बना रहे हैं तो एसबीआई के कुछ सावधि जमा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। जिन पर रेगुलर एफडी की तुलना में अधिक रिटर्न भी बैंक ऑफर करता है।  इस लिस्ट में एसबीआई पैट्रन्स, एसबीआई ग्रीन रुपे टर्म डिपॉजिट, एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम, स्पेशल टर्म डिपॉजिट और अमृत दृष्टि योजना शामिल है।

इन सभी योजनाओं में अलग-अलग टेन्योर का ऑप्शन मिलता है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50% अधिक रिटर्न भी ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों को कम से कम 3.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.45% ब्याज मिल रहा है। 60 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए इंटरेस्ट रेट 3.55% से लेकर 7.05% है। आखरी बार एसबीआई ने 14 जुलाई 2025 को ब्याज दरों में संशोधन किया था। कस्टमर को कॉलेबल और नॉन-कोलेबल का विकल्प मिलता है। कॉलेबल ऑप्शन चुनने पर मैच्योरिटी से पहले निकासी की अनुमति  होती है। वहीं इसमें 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश किया जा सकता है। जबकि नॉन-कोलेबल ऑप्शन चुनने पर एक करोड़ रुपये से लेकर 3 करोड रुपए से कम का निवेश करने की अनुमति होती है।

एसबीआई अमृत वृष्टि योजना

इस स्कीम की अवधि 444 दिन होती है। बैंक में जून में इसके इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था। फिलहाल 6.60 प्रतिशत ब्याज इस पर मिल रहा है। पहले 6.85% इंटरेस्ट इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर मिलता था। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस को अतिरिक्त ब्याज भी बैंक इस पर ऑफर कर रहा है।

एसबीआई पैट्रन्स स्कीम 

इस एफडी स्कीम की शुरुआत बैंक ने अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए की थी। इसका लाभ 80 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के निवासी व्यक्ति उठा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों से 10 बीपीएस अधिक रिटर्न भी इस स्कीम पर बैंक ऑफर कर रहा है। निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये से कम है। 7 दिन से लेकर 10 साल तक का टेन्योर  ऑप्शन मिलता है। सिंगल और जॉइंट अकाउंट होल्डर निवेश कर सकते हैं।

स्पेशल टर्म डिपॉजिट 

यह भी एक  फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोडक्ट है। इसमें जमा अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर ब्याज का भुगतान करने के बजाय केवल मैच्योरिटी पर ही ब्याज का भुगतान किया जाता है।  6 महीने से लेकर 10 साल तक का टेन्योर विकल्प मिलता है।  बैंक के सभी ब्रांचेस में यह उपलब्ध है। कम से कम 10000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती। यदि कोई व्यक्ति 3 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करता है तो इसे बल्क डिपॉजिट के तौर पर देखा जाएगा। नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध होती है। ग्राहक लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

एसबीआई ग्रीन डिपॉजिट

एसबीआई ग्रीन डिपॉजिट भी एफडी योजनाओं में से एक है। जिसमें निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रुपये होती है। अधिकतम निवेश पर कोई सीमा नहीं होती। इस योजना के तहत 3 टेन्योर विकल्प मिलते हैं, जिसमें 1111 दिन, 7777 और 2222 दिन शामिल हैं। बैंक लोन, प्रीमेच्योर विड्रोल और नॉमिनेशन जैसी सुविधाएं भी इस पर ऑफर करता है। इसे एसबीआई के अलग-अलग ब्रांचेस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। वर्तमान में बैंक इस योजना पर 5.95% से लेकर 6.20% रिटर्न ऑफर कर रहा है।

एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम

एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत ऑफर करता है। इसमें 5 साल से लेकर 10 साल तक का निवेश किया जा सकता है। इसकी अवधि 5 साल होती है। लॉक इन  पीरियड के दौरान लोन या एडवांस की सुविधा बैंक ऑफर नहीं करता। निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये होती है। नॉमिनेशन और की सुविधा भी मिलती है।

एफडी की ब्याज दरें यहाँ देखें 

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी शेयर करना है, जो अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी स्कीम, शेयर मार्केट, आईपीओ इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता।)