आज भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौटी है। सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है और कारोबार 84700 के स्तर पर नजर आया है। निफ्टी में भी आज 50 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 25850 के स्तर पर दिखाई दे रहा है। आज एनर्जी सेक्टर और ऑटो सेक्टर में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। दोनों ही सेक्टर बाजार को नीचे खींचने का काम कर रहे हैं, हालांकि आईटी और बैंकिंग सेक्टर में दिखाई दे रही बढ़त बाजार को तेजी की ओर लेकर जा रही है।
बता दें कि आज आईपीओ निवेशकों के लिए भी अहम दिन है। आज केएस इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ का आखिरी दिन है। यह आईपीओ 16 दिसंबर को ओपन हुआ था और आज 18 दिसंबर तक निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं।
आज सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 84518.33 के स्तर पर की थी। सेंसेक्स ने आज का निचला स्तर 84238.83 बनाया, जबकि आज का उच्चतम स्तर 84675.8 रहा है। वहीं निफ्टी ने आज अपने कारोबार की शुरुआत 25764.70 के स्तर पर की। निफ्टी ने आज का निचला स्तर 25726.30 बनाया, जबकि उच्चतम स्तर 25863.95 रहा है।
एशियाई बाजारों में गिरावट
आज के ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय शेयर बाजार हालांकि मजबूती के साथ शुरू हुआ है। कोरिया के कोस्पी में आज 1.90 प्रतिशत की गिरावट के चलते कारोबार 3979 के स्तर पर नजर आया है, जबकि जापान के निक्केई में भी 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार 48874 के स्तर पर दिखाई दिया है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स आज 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3876 के स्तर पर नजर आया है। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में भी आज 0.37 प्रतिशत की गिरावट के चलते कारोबार 25374 के स्तर पर दिखाई दिया है।
इससे पहले 17 दिसंबर को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। डाउ जोंस 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47885 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.81 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी और एसएंडपी 500 में 1.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
बीते दिन बाजार में थी गिरावट
अगर बीते दिन के कारोबार पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार देखने को मिल रहा था। 17 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 84560 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 42 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार 25819 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में बीते दिन 471 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 5313 के स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 245 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार 45946 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी के टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई और हिंदाल्को के शेयर शामिल थे, जबकि टॉप लूजर्स में मैक्स हेल्थ, अपोलो हॉस्पिटल और ट्रेंट के शेयर शामिल थे।





