MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

2000 रुपये के नोट पर बड़ी अपडेट, अभी भी लोग दबाएं बैठे हैं हजारों करोड़, RBI ने जारी किए नए आँकड़े, देखें खबर

Published:
आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर नए आँकड़े जारी किए हैं। मर्केट में भी 6 हजार करोड़ रुपये के अधिक मूल्य के नोट सर्कुलेट हो रहे हैं। केन्द्रीय बैंक को वापसी का इंतजार है। 
2000 रुपये के नोट पर बड़ी अपडेट, अभी भी लोग दबाएं बैठे हैं हजारों करोड़, RBI ने जारी किए नए आँकड़े, देखें खबर

भारत में 2000 रुपये के नोट को बंद कर दिए गए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 19 मई 2023 को इन नोटों को प्रचलन से वापस लेने का ऐलान किया था। समय-समय पर वापसी के स्टेटस की जानकारी भी साझा करता रहता है। आरबीआई ने शुक्रवार को दो हजार रुपये के नोट को लेकर नए आँकड़े जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक कितने नोट वापस आए और कितने सर्कुलेट हो रहे हैं।

नए आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल 2025 कारोबार समाप्ति पर 6266 करोड़ रुपये के नोट अभी भी लोगों ने वापस नहीं किए हैं। वहीं मई 2023 कारोबार समाप्ति के दौरान 3.56 लाख रुपये रूपये चलन में थे। इन दो सालों में 98.24% नोटों की वापसी हो चुकी है। वहीं 31 मार्च 2025 तक 98.21 नोटों की वापसी हुई थी, 6,336 करोड़ रुपये प्रचलन में थे।

2000 रुपये के नोट अभी भी वैध 

सरकार ने 2000 रुपये के नोट को प्रचलन के वापस लिया है। लेकिन ये अभी वैध मुद्रा में बने रहेंगे। 7 अक्टूबर 2023 तक बैंकों दो हजार रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा उपलब्ध थी। इस दौरान करोड़ों नागरिकों ने करेंसी की वापसी की।

अभी भी बदल सकते हैं नोट 

यदि आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक की शाखाओं में नोट वापसी की प्रक्रिया बंद हो चुकी है, लेकिन आरबीआई ने निर्गम कार्यालयों में अभी भी इन्हें डिपॉजिट किया जा सकता है। 9 अक्टूबर 2023 से ही भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 निर्गम कार्यालय व्यक्तियों या संस्थानों से उनके खाते में दो हजार रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा नागरिक भारतीय डाक के जरिए भी इन नोटों को निर्गम कार्यालयों के पास भेज सकते हैं।