भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन आने वाली सार्वजनिक कंपनी WAPCOS लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने 1,680 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 9.8% ज्यादा है। इतना ही नहीं, कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स भी 20.44% बढ़कर 95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस कामयाबी ने WAPCOS को घरेलू स्तर पर मजबूत बनाया है और इसकी विश्वसनीयता भी बढ़ी है।
प्रोजेक्ट्स और ऑर्डर बुक में जबरदस्त बढ़ोतरी
इस साल कंपनी ने 3,354 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में करीब 13.5% ज्यादा हैं। अब तक कंपनी के पास कुल 13,750 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, यानी आने वाले समय में भी कंपनी को काफी प्रोजेक्ट्स पर काम करना है। इससे न सिर्फ कंपनी को फायदा होगा, बल्कि देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
विदेशों में भी बढ़ रही भारत की इंजीनियरिंग ताकत
WAPCOS सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया और अफ्रीका जैसे देशों में भी जल, ऊर्जा और आधारभूत ढांचे से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इस साल कंपनी ने ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे CIS देशों में बड़ी सफलता हासिल की है। इन परियोजनाओं के जरिए भारत की इंजीनियरिंग और तकनीकी विशेषज्ञता को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है।
‘मिनी रत्न’ कंपनी की सफलता पर बोले चेयरमैन
WAPCOS के चेयरमैन और एमडी आर. के. अग्रवाल ने कहा, WAPCOS एक ऐसी कंपनी है जो तकनीकी रूप से मजबूत, व्यावसायिक रूप से विश्वसनीय और देश के विकास लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की वैश्विक पहुंच जितनी तेज़ी से बढ़ रही है, उसका सीधा फायदा भारत की साख को मिल रहा है।
WAPCOS को ‘मिनी रत्न-I’ का दर्जा प्राप्त है और यह 75 से ज्यादा देशों में काम कर चुकी है। कंपनी जल, ऊर्जा और आधारभूत ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में इंजीनियरिंग, परामर्श और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है।





