MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कब होगी CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा? संभावित तारीख घोषित, छात्रों के लिए अंक सुधारने का मौका, जान लें पात्रता 

Published:
सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं पूरक परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी दी है। पात्रता और संभावित तारीख का ऐलान कर दिया है। आइए किन छात्रों को स्कोर में सुधार का मौका मिलेगा?
कब होगी CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा? संभावित तारीख घोषित, छात्रों के लिए अंक सुधारने का मौका, जान लें पात्रता 

CBSE Supplementary Exam 2025: सीबीएसई दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 13 मई को जारी हो चुका है। कई छात्र अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऐसे स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरक परीक्षा के जरिए अंक सुधारने का मौका देता है। हालांकि इसके लिए पात्रता भी निर्धारित की गई है। परिणाम के साथ-साथ बोर्ड ने सप्लीमेंट्री से जुड़ी बड़ी घोषणा भी की है। 

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पूरक परीक्षा जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। जल्द ही इस संबंध में बोर्ड नोटिफिकेशन जारी करेगा, जिसमें डेटशीट और अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। एग्जाम में मुख्य परीक्षा का सिलेबस ही लागू होगा।

इस साल कितने छात्र पूरक परीक्षा की कैटेगरी में शामिल 

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक इस साल 5.96% स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट परीक्षा की कैटेगरी में रखा गया है। एग्जाम में 1.4 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। पिछले साल छात्रों की संख्या 13 लाख 23 हजार के आसपास थी। दसवीं में इस साल पासिंग प्रतिशत 93.66% रहा। वहीं बारहवीं में 88.39% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

पूरक परीक्षा में कौन हो सकता है शामिल?

सीबीएसई बोर्ड पूरक परीक्षाओं में कक्षा दसवीं के ऐसे छात्र जो दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं कक्षा 12वीं के ऐसे छात्र जो एक विषय में फेल हुए हैं, उन्हें भी सप्लीमेंट्री परीक्षा के श्रेणी में रखा गया है। 6वें या 7वें विषय को बदलकर पास होने वाले छात्र भी फेल हुए विषयों में शामिल हो सकते हैं। कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र जो पास हो गए हैं लेकिन दो या एक विषय में अपने अंक सुधारना चाहते हैं, उन्हें भी पूरक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी।

पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

सीबीएसई जल्द ही सत्यापन, फोटोकॉपी, पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इस साल इस साल पैटर्न में बदलाव किया गया है। छात्रों को मार्क्स वेरिफिकेशन से पहले उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके आधार पर ही वे अंकों के सत्यापन या रि-चेकिंग या दोनों के लिए अनुरोध कर सकते हैं।