Hindi News

 कब जारी होगा CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा एडमिट कार्ड? नोट कर लें संभावित तारीख, जानें डिटेल

Published:
Last Updated:
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू होने वाली है। एडमिट कार्ड जल्द ही जारी हो सकता है। रेगुलर स्टूडेंट्स को नियमित तौर पर स्कूल के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है। आइए पिछले 3 वर्षों के रुझानों को जानें- 
 कब जारी होगा CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा एडमिट कार्ड? नोट कर लें संभावित तारीख, जानें डिटेल

सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2026) में कुछ दिनों का ही समय बाकी है। 17 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। जिसे प्राइवेट स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं रेगुलर स्टूडेंट्स को स्कूल से हॉल टिकट मिलेगा।

पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि एडमिट कार्ड फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। संभावित तारीख 2 से 10 फरवरी है। हालांकि सीबीएसई ने इससे संबंधित कोई भी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है।

पिछले 3 वर्षों का ट्रेंड

पिछले कुछ सालों में देखा गया कि बोर्ड परीक्षा से 10 दिन पहले या फरवरी के आखिरी सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी करता है। 2025 में परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई थी। वहीं प्रवेश पत्र 3 फरवरी को जारी किए गए थे। 2024 में परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई थी, जबकि प्रवेश 5 फरवरी को उपलब्ध किए गए थे। 2023 में भी परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई थी, जिसके लिए एडमिट कार्ड 7 फरवरी को जारी हुए थे।

निजी विद्यार्थी ऐसे करें डाउनलोड 

  1. सबसे पहले सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. परीक्षा संगम पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करें।
  4. एडमिट कार्ड का पेज खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  5. भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर जरूर रख लें।

प्रवेश पत्र का महत्व 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का बेहद ही खास महत्व होता है। इसमें छात्र का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, स्कूल का नाम, परीक्षा केंद्र का पता, कोड, विषय, सब्जेक्ट कोड, समय, शिफ्ट, तारीख और अन्य जानकारी उपलब्ध होती है। इसके बिना किसी भी विद्यार्थी को एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश की अनुमति भी नहीं होती। इसलिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए दिशानिर्देश को पढ़ने और इनका पालन करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा प्रवेश पत्र की तीन से चार प्रिंटेड कॉपी निकालकर जरूर रख लें। डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी।