सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड (CBSE Board Exam 2026) परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली है। जिसका समापन 15 जुलाई 2026 को होगा। इस बार करीब 45 लाख स्टूडेंट्स 204 विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे। एग्जाम में बेहद ही कम समय बाकी है। बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा स्टडी और रिवीजन प्लान होना जरूरी है।
सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाएं। प्रत्येक विषयों को समय दें। कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें। नियमित तौर पर इनका रिवीजन करें। एनसीईआरटी को लाइन-बाय-लाइन पढ़ें। जरूरी टॉपिक्स को मार्क करें और शॉर्ट नोट्स तैयार करें। इनका इस्तेमाल परीक्षा से कुछ दिन पहले रिवीजन के लिए करें।
इन टिप्स को भी करें फॉलो
- पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्र प्रैक्टिस जरूर करें। हर साल रिपीट हुए प्रश्नों को मार्क करें।
- याद करने के साथ-साथ लिखकर पढ़ना भी जरूरी होता है। आंसर राइटिंग के लिए प्रैक्टिस करें। इससे परीक्षा के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। आप सभी प्रश्नों को सही समय पर प्रश्नों का उत्तर समय रहते लिख पाएंगे।
- फॉर्मूला, डायग्राम और केस बेस्ड प्रश्नों को रिवाइज करना न भूलें।
- मेक मॉक टेस्ट जरूर दें। अपनी गलतियों को समझें और इन्हें सुधारने की कोशिश करें।
- लैंग्वेज विषयों के लिए फॉर्मेट को रिवाइज करें। लेटर, आर्टिकल और नोटिस लिखने की प्रैक्टिस करें। ओपनिंग और क्लोजिंग लाइंस को अच्छे से समझ लें।
न करें ये गलतियाँ
- परीक्षा से कुछ दिन पहले किसी भी नए टॉपिक को पढ़ाना शुरू न करें।
- नींद पूरी जरूर करें।
- सेहत का खास ख्याल रखें ।
- पढ़ाई के दौरान ब्रेक जरूर लें।
- डाइट का खास ख्याल रखें। सही समय पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करें।
पहले दिन 10वीं मैथ्स परीक्षा
पहले दिन यानी 17 फरवरी को कक्षा दसवीं की गणित की परीक्षा होगी। एग्जाम सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। मैथ्स के पेपर में अच्छा स्कोर करने के लिए एनसीईआरटी के उदाहरण और एक्सरसाइज प्रश्नों को अच्छे से सॉल्व करें। कांसेप्ट को अच्छे तरीके से समझें। फार्मूला को नियमित तौर पर रिवाइज करते रहें और इसका शॉर्ट नोट तैयार करें। हर चैप्टर में दिए गए डेफिनेशन और थीअरम को याद करें।





