Hindi News

25 जनवरी को CMAT 2026 परीक्षा, NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड?

Published:
सीमैट 2026 के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। मदद के लिए हेल्पडेस्क का गठन भी हुआ है। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेप-बाय-स्टेप परोसे यहाँ बताया गया है।  
25 जनवरी को CMAT 2026 परीक्षा, NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड?

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2026) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट https://cmat.nta.nic.in/  पर जाकर ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। डाक के जरिए हॉल टिकट नहीं भेजा जाएगा। इसलिए इसकी 2-3 प्रिंटेड कॉपी निकाल कर जरूर रख लें। एनटीए ने प्रवेश पत्र में कोई बदलाव न करने की सलाह दी है।

प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, एग्जाम का नाम, जन्म तिथि, एप्लीकेशन नंबर, परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा केंद्र का नाम, पता और जरूरी गाइडलाइंस जैसी जानकारी उपलब्ध होती है। एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री से पहले प्रवेश पत्र का सत्यापन किया जाएगा। डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी।

ऐसे करें डाउनलोड 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर “सीमैट 2026 एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पी दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करें।
  4. स्क्रीन पर प्रवेश पत्र नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  5. भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।
  6. यदि आप अपना पासवर्ड भूल चुके हैं तो “Forgot पासवर्ड” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. सिक्योरिटी प्रश्न/एसएमएस या ईमेल आईडी के जरिए वेरिफिकेशन कोड/ ईमेल पर रीसेट लिंक के जरिए इससे पासवर्ड फिर से प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा।

गड़बड़ी होंने पर क्या करें 

एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा सुबह 10:00 बजे से लेकर सुबह  शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध होगी। 011-40759000 पर संपर्क करें या cmat@nta.ac.in पर ईमेल भेजें। इसके बाद एजेंसी सुधार के लिए जरूरी कार्रवाई करेगी।

परीक्षा का पैटर्न और तारीख 

परीक्षा 25 जनवरी को देशभर के अलग-अलग शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। इसकी अवधि 180 मिनट होगी। कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिकतम अंक 400 होंगे। परीक्षा का माध्यम केवल इंग्लिश होगा। प्रश्न पत्र 5 सेक्शन में विभाजित होगा- क्वांटिटी टेक्निक एंड डेटा इंटरप्रिटेशन,  लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कंप्रीहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप। प्रत्येक सेक्शन में 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी।

एनटीए का नोटिस यहाँ देखें