MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IIT मद्रास ने लॉन्च किए AI से जुड़े 5 नए कोर्स, स्वयं प्लस पोर्टल पर उपलब्ध, ऑनलाइन उठाएं लाभ, नहीं लगेगी कोई फीस 

Published:
आईआईटी मद्रास ने फ्री एआई कोर्स लॉन्च किए हैं। किसी भी बैकग्राउंड का छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन जारी है। आइए जानें इन पाठ्यक्रमों से जुड़ी अन्य जरूरी बातें-
IIT मद्रास ने लॉन्च किए AI से जुड़े 5 नए कोर्स, स्वयं प्लस पोर्टल पर उपलब्ध, ऑनलाइन उठाएं लाभ, नहीं लगेगी कोई फीस 

AI Generated

Free AI Courses: आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मनुष्यों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हेल्थ से लेकर एजुकेशन में इसका इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए AI एप्लीकेशन की जानकारी होना जरूरी है। यह करियर का भी बेहतर विकल्प बन सकता है। भविष्य में अच्छा वेतन प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप एआई से जुड़े कोर्स करने चाहते हैं, तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IITM) अपने लिए अवसर लेकर आया है।

आईआईटी मद्रास ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से जुड़े 5 नए कोर्स लॉन्च किए हैं, जो बिल्कुल फ्री हैं। ये नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क से संरेखित हैं। यूजी और पीजी स्टूडेंट्स पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए एआई से संबंधित अनुभव की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। छात्र स्वयं प्लस पोर्टल पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। विद्यार्थी अपनी रुचि और योग्यता के हिसाब से किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है।

यहाँ देखें कोर्स की लिस्ट 

  •  AI इन फिजिक्स
  • एआई इन केमिस्ट्री
  • AI इन अकाउंटिंग
  • एआई के साथ क्रिकेट ऐनलिटिक
  • एआई/एमएल यूजिंग पायथन

कोर्स से जुड़ी जरूरी बातें जान लें

ये एआई पॉवर्ड कोर्स इंग्लिश भाषा में होंगे। तमिल, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम भाषा के सबटाइटल की सुविधा भी मिलेगी। इसे पूरा करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इनकी अवधि 25 से 45 घंटे तक होगी। आईआईटी मद्रास ने यह प्रोग्राम कृत्रिम बुद्धिमता को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए शुरू किया है। स्टूडेंट्स को अकाउंट, फिजिक्स, क्रिकेट और अन्य क्षेत्रों में एआई के उपयोग, टेक्निक और टूल्स के बारे में बताया जाएगा। इसका फायदा कला, विज्ञान, कॉमर्स और अन्य छात्र भी उठा सकते हैं।

ऐसे उठाएं लाभ 

  • सबसे पहले स्वयं पोर्टल swayam-plus.swayam2.ac.in पर जाएँ।
  • “Explores Courses” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • कोर्स का चुनाव करें। नया पेज खुलेगा। यहाँ “Enroll” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
  • फोटो, नाम पता इत्यादि दर्ज करके प्रोफाइल पूरी करें। इसके बाद ही कोर्स से जुड़ पाएंगे।