टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। शुक्रवार को एलॉन मस्क की नेटवर्थ में बड़ा इजाफा हुआ। अब एलॉन मस्क की नेटवर्थ 700 बिलियन डॉलर के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। हालांकि वह साल 2021 से ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। दरअसल कोर्ट के एक फैसले के बाद एलॉन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ और एलॉन मस्क ने यह आंकड़ा पार कर लिया।
दरअसल डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल रद्द किए गए 139 बिलियन डॉलर के टेस्ला स्टॉक ऑप्शन को बहाल करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद अचानक एलॉन मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 749 बिलियन डॉलर हो गई।
जानिए क्या है मामला?
जानकारी दे दें कि यह मामला साल 2018 का है। इस साल कंपनी की ओर से नए मुकाम हासिल करने के लिए एलॉन मस्क को 53 अरब डॉलर का सैलरी पैकेज दिया गया था। हालांकि यह पैसा एलॉन मस्क को तभी मिलना था, लेकिन उस दौरान टेस्ला की ओर से एलॉन मस्क को यह पैसा नहीं दिया गया। बता दें कि उस समय टेस्ला की हालत इस पैकेज का भुगतान करने की नहीं थी। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन में लगातार अपने खर्चों को बढ़ा रही थी। इसी दौरान कंपनी के बोर्ड की ओर से बड़े लक्ष्य तय किए गए और एलॉन मस्क को इन लक्ष्यों के पूरा होने के बाद पैसा मिलने की बात कही गई थी।
एलॉन मस्क को मिलेगा अब पैकेज
हालांकि समय के साथ टेस्ला की हालत मजबूत होती गई और प्रोडक्शन भी बढ़ गया। कंपनी का मार्केट कैप नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया, जिससे एलॉन मस्क इस पैकेज को पाने के हकदार बन गए। लेकिन उन्हें तब भी सैलरी नहीं मिली। दरअसल जनवरी 2024 में टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने एलॉन मस्क के सैलरी पैकेज को निचली अदालत में चुनौती दे दी। हालांकि उस दौरान कोर्ट ने कहा कि पैकेज को रद्द कर दिया गया है और इसे गलत तरीके से तय किया गया था। इसके बाद टेस्ला ने डेलावेयर से टेक्सास में दोबारा रजिस्ट्रेशन करने का फैसला लिया, तो मामला डेलावेयर के सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। अब डेलावेयर अदालत ने इस फैसले को पलट दिया है और इसमें कई गलतियों का जिक्र करते हुए पैकेज को फिर से बहाल कर दिया है।





