रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई, डीएमएस और सीएमए पदों पर भर्ती (RRB JE 2025) के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbapply.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि 31 अक्टूबर 2025 को नोटिफिकेशन नंबर CEN 05/2025 के तहत जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसकी जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
एप्लिकेशन स्टेटस में बताया गया है कि आवेदन अनंतिम रूप से स्वीकार/शर्तों के साथ अनंतिम रूप से स्वीकार या अस्वीकार कर दिए गए हैं। रिजेक्ट किए गए आवेदन के लिए कारण भी बताया गया है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल के जरिए भेजा जाएगा।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अनंतिम रूप से पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने के लिए हर प्रकार की सावधानी बरती गई है। बाद में डेटा में कोई गलती या कभी मिलने पर उम्मीदवारी भी रद्द की जा सकती है।
ऐसे चेक करें एप्लिकेशन स्टेटस
- सबसे पहले आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर “Login” टैब पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहां आधार या आरआरबी अकाउंट क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें।
कब होगी परीक्षा?
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई पहले स्टेज की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में देश के विभिन्न शहरों में 19- 20 फरवरी और 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा। शहर सूचना पर्ची 10 दिन पहले जारी होगी। वहीं प्रवेश पत्र चार दिन पहले उपलब्ध होंगे। 19 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 फरवरी 2026 को जारी किए जाएंगे। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी गई है।
उम्मीदवारों को दी गई ये सलाह
एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का आधार सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए ऑरिजिनल आधार कार्ड या वेरीफाइड आधार की प्रिंटेड कॉपी लानी होगी। सभी उम्मीदवारों को लॉग इन करके आधार सत्यापन करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा UIDAI सिस्टम में आधार को अनलॉक स्टेटस में रखने को भी रखने की सलाह भी रेलवे ने दी है।
आरआरबी का नोटिफिकेशन देखें




