कई लोग टूरिज्म मार्केटिंग को एक अच्छा करियर ऑप्शन मानते हैं। इसमें ट्रैवल डेस्टिनेशन, होटल और एयरलाइंस का प्रमोशन किया जाता है। जिसके लिए सोशल मीडिया, ईमेल, वेबसाइट, ऑनलाइन विज्ञापनों जैसे अलग-अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल होता है। यदि आपको भी इस क्षेत्र में रुचि है तो आप भारत सरकार के ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल ‘स्वयं’ पर उपलब्ध मार्केटिंग से संबंधित तीन मुफ्त पाठ्यक्रमों (Tourism Marketing Courses) को ज्वाइन कर सकते हैं। जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है।
तीनों पाठ्यक्रम मुफ़्त में उपलब्ध हैं। पढ़ाई और रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं लगती। हालांकि सर्टिफिकेट प्राप्त करने का मौका भी मिलता है। जिसके लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके लिए निर्धारित फीस भी भरनी पड़ सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 है।
IIMB का फ्री कोर्स
इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बेंगलुरू “एडवांसेस इन टूरिज्म मार्केटिंग” नाम का पाठ्यक्रम ऑफर कर रहा है। जिसे पूरा करने में केवल 10 सप्ताह का समय लगता है। इसकी शुरुआत 12 जनवरी 2026 से हो चुकी है। उम्मीदवार 28 फरवरी तक एनरोलमेंट कर सकते हैं। परीक्षा 19 जून को आयोजित की जाएगी। यूजी और पीजी दोनों लेवल के स्टूडेंट इसे ज्वाइन कर सकते हैं। इसमें टूरिज्म मार्केटिंग फंडामेंटल्स, स्ट्रैटेजी, टूरिस्ट बिहेवियर, डेस्टिनेशन मार्केटिंग समेत कई टॉपिक्स को शामिल किया गया है।
इग्नू का फ्री कोर्स
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी “टूरिज्म मार्केटिंग” नाम का कोर्स ऑफर कर रहा है। जो इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध है। इसे पूरा करने में 16 सप्ताह का समय लगता है। अंडरग्रेजुएट लेवल के स्टूडेंट्स ज्वाइन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम 30 अप्रैल 2026 को समाप्त होगा। परीक्षा 19 जून 2026 को आयोजित की जाएगी।
BHU का फ्री कोर्स
आईएनआई के साथ मिलकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी “टूरिज्म मार्केटिंग-1” नाम का पाठ्यक्रम ऑफर कर रहा है। यह भी इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध है। इसकी अवधि 8 सप्ताह है। अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इसे ज्वाइन कर सकते हैं। कोर्स की शुरुआत 16 फरवरी 2026 से होगी। वहीं इसका समापन 30 अप्रैल 2026 को होगा। परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें ज्वाइन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://swayam.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर साइन इन/रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करके प्रोफाइल क्रिएट कर लें।
- इसके बाद कोर्स कैटलॉग में जाकर पाठ्यक्रम को सर्च करें। फिर इसे ‘ज्वाइन’ बटन पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के बाद स्टूडेंट्स इन पाठ्यक्रमों से जुड़ सकते हैं।





