यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 जून रविवार को देशभर की विभिन्न शहरों में करने जा रहा है। इससे संबंधित ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण गाइडलाइंस भी दी गई है। जिसका पालन सभी उम्मीदवारों को एग्जाम के दिन करना होगा।
यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इसकी प्रिंटेड कॉपी के बिना एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होती। हॉल टिकट क्यूआर कोड, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, नाम वेन्यू और अन्य जानकारी उपलब्ध होती है। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र (UPSC ESE 2025)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “What’s New” के सेक्शन में जाकर “इंजीनियरिंग सर्विस प्रिलिमनरी परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर प्रवेश पत्र नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें। दी गई जानकारी को सत्यापित करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रखें।
इन बातों का रखें ख्याल
- आयोग ने स्पष्ट किया है जो भी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी के बिना उपस्थित होंगे, उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
- प्रवेश पत्र के साथ वैध आईडी कार्ड भी लाना होगा।
- यदि एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का फोटोग्राफ सही से नजर ना आए तो ऐसी ऐसी स्थिति के लिए अपने वैध फोटो आईडी कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर पहुंचे। फोटो में नाम और तारीख उपलब्ध होनी चाहिए।
- यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय किसी भी प्रकार की समस्या या विसंगति का सामना करना पड़ता है तो उम्मीदवार usengg-upsc@nic.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय उम्मीदवार फोटो, सिग्नेचर, क्यू कोड और अन्य जानकारी को सत्यापित जरूर करें। ताकि एग्जाम के दिन किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।





