यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने 2026 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। जिसमें सिविल सर्विस, वन सेवा और इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल हैं। कम्बाइन्ड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन भी इसी दिन होने वाला है।
28 फरवरी 2026 को सीबीआई डीएसपी एलडीसीई परीक्षा आयोजित होगी। 8 मार्च 2026 को सीआईएसएफ एसी (एग्जीक्यूटिव) एलडीसीई परीक्षा आयोजित होने वाली है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2026 है। यूपीएससी अगले साल कुल 27 परीक्षाओं का आयोजन करेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि हालात को देखते हुए नोटिफिकेशन, आरटी और परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा कब?
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन 14 जनवरी 2026 को आएगा। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 3 फरवरी 2026 तक मौका मिलेगा। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा 24 मई 2026 को आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा की शुरुआत 21 अगस्त से हो सकती है, जो 5 दिनों तक जारी रहेगी। जबकि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा 22 नवंबर 2026 को शुरू होगी, जो 7 दिनों तक चलेगी।
यूपीएससी सीडीएस और NDA/NA एग्जाम डेट
यूपीएससी सीडीएस-1 और एनडीए-1 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 है। वहीं परीक्षा 12 अप्रैल 2026 रविवार को आयोजित होगी। वहीं सीडीएस -2 और एनडीए/एनए-2 का नोटिफिकेशन 20 मई 2026 को आ सकता है ।आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2026 तक चलेगी। परीक्षा 13 सितंबर 2026 को आयोजित की जाएगी।
यहाँ देखें अन्य परीक्षाओं की तारीख
- कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जामिनेशन- 8 फरवरी 2026
- इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एग्जामिनेशन – 8 फरवरी 2026
- सीबीआई डीएसपी एलडीसीई- 28 फरवरी 2026
- CISF एसी (एग्जीक्यूटिव) एलडीसीई- 2026- 8 मार्च 2026
- एनडीए/एनए-1 और सीडीएस-1 परीक्षा -12 अप्रैल 2026
- सिविल सर्विस/इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा – 24 मई 2026
- आईईएस/आईएसएस परीक्षा-19 जून 2026
- कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस परीक्षा- 20 जून 2026
- सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा- 27 जुलाई 2026
- कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा- 2 अगस्त 2026
- सिविल सर्विस मेंस 2026- 21 अगस्त 2026
- एनडीए/एनए-2 और सीडीएस-2- 13 सितंबर 2026
- इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस- 22 नवंबर 2026
- एसओ/स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-1) एलडीसीई- 12 दिसंबर 2026
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम कैलेंडर
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Examination Calendar” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन कैलेंडर 2026 के ऑप्शन को चुनें।
- पीडीएफ़ पेज खुलेगा। यहाँ परीक्षा की तारीख चेक करें।
- फिर इसे डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।





