Hindi News

WBCHSE ने किया बूटस्ट्रैप प्रोग्राम का ऐलान, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

Published:
पश्चिम बंगाल बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हो चुके हैं। WBCHSE बूटस्ट्रैप प्रोग्राम का आयोजन करेगा। आवेदन जल्द शुरू होंगे। 
WBCHSE ने किया बूटस्ट्रैप प्रोग्राम का ऐलान, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ़ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने साल 2026 के माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए बूटस्ट्रैप्स प्रोग्राम का ऐलान किया है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन सभी माध्यमिक संस्थाओं के प्रमुखों को जारी किया गया है। यह पहल बदलते समय और तकनीकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इससे उन छात्रों को मार्गदर्शन मिलेगा, जो उच्च माध्यमिक स्तर पर कंप्यूटर साइंस और विज्ञान आधारित विषयों को चुनना चाहते हैं।

काउंसलिंग पहले से ही हायर एजुकेशन सिलेबस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और अप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मॉडर्न और करियर ओरिएंटेड विषयों को शामिल कर चुका है। वहीं अब मॉडर्न कंप्यूटर एप्लीकेशन और कंप्यूटर साइंस विषयों के सिलेबस को अपग्रेड भी किया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में बूटस्ट्रैप प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।

फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित, कंप्यूटर साइंस और इनसे जुड़े एप्लीकेशन जैसे विषयों को शामिल किया गया है। इन विषयों पर आधारित मार्गदर्शन कार्यक्रम में छात्रों को मिलेगा। उन्हें उच्च माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के लिए मानसिक और शैक्षणिक रूप से तैयार होंने में मदद मिलेगी।

कैसे करें आवेदन?

प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी। उम्मीदवार 15 फरवरी तक ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। काउंसिल के वेबसाइट पर गूगल फॉर्म का लिंक भी दिया गया है। छात्रों को विषय को चुनना होगा और गूगल फॉर्म जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन की फीस 100 रुपये प्रति विषय है।  ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन विद्यासागर भवन में अप्रैल में किया जाएगा। इसकी जानकारी छात्रों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्राप्त होगी। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

यहाँ देखें नोटिस

एडमिट कार्ड जल्द 

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। 21 जनवरी 2026 को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड हायर एजुकेशन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 28 जनवरी 2026 को जारी होंगे। छात्र अपने स्कूलों से इसे प्राप्त कर सकते हैं।

यहाँ देखें नोटिफिकेशन

मॉडल प्रश्न पत्र होंगे जारी 

परीक्षा की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए काउंसिल मॉडल प्रश्न पत्र बुकलेट जारी करने वाला है, जो सेमेस्टर-4 के सिलेबस पर आधारित होंगे। इन किताबों की बिक्री विद्यासागर भवन में की जाएगी। 27 जनवरी को क्षेत्रीय कार्यालय में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अकाउंटेंसी और एनवायरमेंटल साइंस की किताबों की कीमत 70 रुपये है।

फिजिक्स, बायोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस, एचआरडीएम, गणित, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कॉस्टिंग एंड टैक्सेशन और हिंदी-ए से संबंधित किताबों की कीमत 50 रुपये निर्धारित की गई है। हिस्ट्री, संस्कृत, न्यूट्रिशन, एजुकेशन, फिलॉसफी, ज्योग्राफी, सीएलपीए, इंग्लिश-बी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, बंगाली-ए और पॉलिटिकल साइंस बुकलेट की कीमत 40 रुपये है।

यहाँ देखें नोटिस