पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकन्डेरी एजुकेशन (WBCHSE) ने उच्च माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 12वीं) को लेकर आधिकारिक वेबसाइट http://wbchse.wb.gov.in पर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। एनुअल वर्किंग प्लान के मुताबिक एडमिट कार्ड 21 जनवरी 2026 को जारी होने वाले थे। लेकिन अब 28 जनवरी 2026 को अलग-अलग कैंप के जरिए अधिकृत स्कूलों या वेन्यू को दिए जाएंगे। इस दिन सेमेस्टर 4 परीक्षा और सेमेस्टर 3 के सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। स्टूडेंट्स संबंधित स्कूलों प्रवेश पत्र प्राप्त कर पाएंगे।
उच्च माध्यमिक सेमेस्टर 4 और सेमेस्टर 3 सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। सेमेस्टर 3 परीक्षा सुबह 9:50 बजे शुरू होगी। वहीं सेमेस्टर 3 सप्लीमेंट्री परीक्षा दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। छात्रों को दिशानिर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा। एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश से पहले प्रवेश पत्र का सत्यापन किया जाएगा।
यहाँ देखें नोटिसपरीक्षा के लिए नई गाइडलाइंस
उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों और परीक्षा कर्मचारियों की रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया गया है। सेमेस्टर 4, सेमेस्टर 3 पूरक परीक्षा और पुरानी प्रणाली के तहत एसएसस परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों की रिपोर्टिंग ऑपरेशन केंद्र प्रभारी और केंद्र सचिव द्वारा 7:30 बजे की जाएगी। वेन्यू सुपरवाइजर और काउंसिल नॉमिनी और स्टैटिक पुलिस कर्मियों को परीक्षा स्थल पर सुबह 7:45 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
निरीक्षकों को परीक्षा स्थल पर सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करना होगा। छात्रों के लिए सेमेस्टर 4 की परीक्षा और पुराने सिस्टम के तहत एचएस परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:00 बजे तय की गई है। सेमेस्टर 3 पूरक परीक्षाओं के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 बजे है। छात्रों को सेमेस्टर 4 की खाली आंसर शीट और ओएमआर सुबह 10:00 बजे वितरित की जाएगी। वहीं सेमेस्टर 3 पूरक परीक्षा के लिए ओएमआर शीट और आंसर शीट दोपहर 12:50 बजे दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र का वितरण 10 मिनट पहले किया जाएगा।
यहाँ देखें नोटिससंस्कृत विषय के लिए नियम
संस्कृत परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन भी 22 जनवरी को काउंसिल द्वारा जारी किया गया है। दूसरे और चौथे सेमेस्टर के पार्ट 2 के मामले में शॉर्ट आंसर टाइप सवाल का सवाल नंबर 2 का जवाब किसी भी भाषा में दिया जा सकता है। स्टूडेंट अपनी पसंद के हिसाब से संस्कृत या बंगाली या इंग्लिश भाषा में उत्तर लिख सकते हैं।
यहाँ देखें नोटिस




