Tue, Dec 30, 2025

पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, महंगाई राहत में वृद्धि, आदेश जारी, अब खाते में बढ़कर आएगी पेंशन

Written by:Pooja Khodani
Published:
छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के तहत मार्च 2025 से सातवें वेतनमान के तहत आने वाले पेंशनरों की महंगाई राहत 53 प्रतिशत हो गई है, जबकि छठवें वेतनमान के अनुसार यह राहत 246 प्रतिशत होगी।
पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, महंगाई राहत में वृद्धि, आदेश जारी, अब खाते में बढ़कर आएगी पेंशन

CG Pensioners DR Hike 2025 : छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाद अब राज्य की विष्णु साय सरकार ने पेंशनरों के महंगाई राहत की दरों में संशोधन कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे पेंशनरों की महंगाई राहत में 3% और छठवें वेतनमान के पेंशनरों की महंगाई राहत में 7% की वृद्धि की है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ की विष्णु साय सरकार ने राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद अब सातवें वेतनमान के तहत आने वाले पेंशनरों को 50 की जगह अब 53% महंगाई राहत और छठवें वेतनमान के तहत आने वाले पेंशनर्स को 239% की जगह 246 प्रतिशत डीआर का लाभ मिलेगा। यह नई दरें 1 मार्च 2025 से लागू होंगी, ऐसे में मार्च अप्रैल का बकाया मई की पेंशन के साथ जून में मिलेगा।

अतिरिक्त महंगाई राहत भी मिलेगी

राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि वृद्ध पेंशनरों को निर्धारित नियमों के अनुसार अतिरिक्त महंगाई राहत भी दी जाएगी। साथ ही आंशिक रूप से दिए गए भत्तों की राशि अगले भुगतान में समायोजित कर दी जाएगी। महंगाई राहत के संबंध में शासन के समस्त विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों को वित्त विभाग, मंत्रालय से पत्र जारी किया गया है।

Finance department order