बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले की एक सिक्योरिटी कार मुंबई के जुहू इलाके में एक हादसे का शिकार हो गई। यह घटना जुहू स्थित थिंक जिम के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने अक्षय की एस्कॉर्ट वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिक्योरिटी वैन अनियंत्रित होकर एक ऑटो-रिक्शा से जा टकराई और सड़क पर ही पलट गई।
जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार एक शूटिंग खत्म करके लौट रहे थे। उनकी मर्सिडीज कार के ठीक आगे उनकी सुरक्षा टीम की गाड़ी चल रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ऑटो चालक घायल, अक्षय ने की मदद
इस दुर्घटना में ऑटो-रिक्शा चालक को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद अक्षय कुमार ने खुद घायल ड्राइवर को पास के एक अस्पताल पहुंचाने में मदद की। फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है। इस हादसे में किसी और के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी ड्राइवर हिरासत में
हादसे के बाद पलटी हुई वैन में फंसे सुरक्षाकर्मियों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर मदद की। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। पुलिस ने टक्कर मारने वाली मर्सिडीज कार के चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता चल सके।





