Hindi News

Dhurandhar Box Office: 41वें दिन भी ‘धुरंधर’ की दहाड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1269 करोड़ के पार

Written by:Rishabh Namdev
Published:
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के 41 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। फिल्म ने बुधवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल भारतीय कलेक्शन 813.60 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि दुनिया भर में यह 1269.1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
Dhurandhar Box Office: 41वें दिन भी ‘धुरंधर’ की दहाड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1269 करोड़ के पार

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी है। रिलीज के 41 दिन पूरे होने के बावजूद फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने नई रिलीज हुई प्रभास की ‘द राजा साब’ को भी कड़ी टक्कर देते हुए छठे बुधवार को शानदार कलेक्शन किया है।

फिल्म ने अपने 41वें दिन यानी छठे बुधवार को कमाई में एक बार फिर उछाल दिखाया। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ का कुल घरेलू नेट कलेक्शन अब 813.60 करोड़ रुपये हो गया है।

दुनिया भर में 1269 करोड़ की कमाई

सिर्फ भारत में ही नहीं, ‘धुरंधर’ ने विदेशी बाजारों में भी अपनी सफलता का परचम लहराया है। फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 976.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, विदेशों में भी इसने 293 करोड़ रुपये की प्रभावशाली कमाई की है। इन आंकड़ों को मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन अब 1269.1 करोड़ रुपये हो गया है।

छठे हफ्ते में भी कायम है दबदबा

छठे हफ्ते में प्रवेश करने के बाद फिल्म की गति थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन वीकेंड पर इसने फिर से रफ्तार पकड़ ली। छठे शुक्रवार को फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर क्रमशः 5.75 करोड़ और 6.15 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, सोमवार और मंगलवार को कमाई में गिरावट देखी गई, लेकिन बुधवार को इसने फिर वापसी की।

फिल्म का अब तक का वीक-वाइज कलेक्शन इस प्रकार है:

  • पहला हफ्ता: 207.25 करोड़ रुपये
  • दूसरा हफ्ता: 253.25 करोड़ रुपये
  • तीसरा हफ्ता: 172 करोड़ रुपये
  • चौथा हफ्ता: 106.5 करोड़ रुपये
  • पांचवां हफ्ता: 51.25 करोड़ रुपये

मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद है कि फिल्म छठे हफ्ते में 25 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी।