Hindi News

अरिजीत सिंह के संन्यास पर ‘गदर 2’ डायरेक्टर अनिल शर्मा का भावुक पोस्ट, बोले- ‘इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है’

Written by:Banshika Sharma
Published:
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास की घोषणा के बाद 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक भावुक अपील की है। उन्होंने अरिजीत को जीनियस बताते हुए इंडस्ट्री में उनकी वापसी की जरूरत पर जोर दिया है।
अरिजीत सिंह के संन्यास पर ‘गदर 2’ डायरेक्टर अनिल शर्मा का भावुक पोस्ट, बोले- ‘इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है’

बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को चौंका दिया है। इस खबर पर अब ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अरिजीत से वापसी की अपील की है।

अनिल शर्मा ने अरिजीत के इस फैसले पर दुख जताते हुए उन्हें एक ‘सच्चा जीनियस’ बताया और कहा कि इंडस्ट्री को अभी उनके और गानों की जरूरत है।

अनिल शर्मा ने की वापसी की अपील

अनिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अरिजीत सिंह के गाए दो गानों, ‘तेरा फितूर’ (जीनियस) और ‘दिल झूम’ (गदर 2) का वीडियो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने अरिजीत से अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया।

“अरिजीत सिंह सच्चे जीनियस हैं। आपने हमारे लिए खूबसूरत गाने गाए हैं। चाहे जीनियस का तेरा फितूर हो और गदर 2 का दिल झूम। अभी तो और भी बहुत से सॉन्ग मुझको ही नहीं सारी इंडस्ट्री को, सारी जनता को चाहिए तुमसे। उम्मीद है कि जल्द वापस आओगे। क्योंकि एक सिंगर का आनंद और जीवन गीत गाना ही है। थोड़ा सा रेस्ट कीजिए, हम सभी को आपकी वापसी की जरुरत है।” — अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने अपने पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया कि वह अरिजीत के जाने से कितने निराश हैं और चाहते हैं कि वह कुछ समय के ब्रेक के बाद फिर से प्लेबैक सिंगिंग में लौट आएं।

अरिजीत सिंह ने की थी रिटायरमेंट की घोषणा

गौरतलब है कि मंगलवार को अरिजीत सिंह ने एक पोस्ट के जरिए यह ऐलान किया था कि वह अब कोई भी प्लेबैक सिंगिंग प्रोजेक्ट नहीं लेंगे। उन्होंने अपने सफर को शानदार बताते हुए कहा कि यह यात्रा यहीं समाप्त होती है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर हो रहे हैं और संगीत बनाना जारी रखेंगे। अरिजीत ने बताया कि वह अब इंडियन क्लासिकल म्यूजिक पर फोकस करेंगे।

इंडस्ट्री से भी आईं प्रतिक्रियाएं

अरिजीत के इस ऐलान के बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने इस पर रिएक्ट किया। रैपर बादशाह और संगीतकार अमाल मलिक ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया था। वहीं, गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने एक पोस्ट में लिखा कि ‘सफलता शांति की गारंटी नहीं होती’, जिसे लोग अरिजीत के फैसले से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि अरिजीत सिंह ने 2011 में अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी और कुछ ही सालों में वह देश के सबसे पसंदीदा गायक बन गए।