Tue, Dec 23, 2025

21 साल बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Hrithik Roshan का गाना, जमकर बन रही रील्स

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
ऋतिक रोशन की 21 साल पुरानी फिल्म कृष का गाना दिल ना दिया सोशल मीडिया पर धूम मचाता दिखाई दे रहा है। एक लड़के के कॉन्फिडेंस ने इस गाने को पॉपुलर बना दिया है।
21 साल बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Hrithik Roshan का गाना, जमकर बन रही रील्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी कोई गाना तो कभी कोई डायलॉग लोगों के बीच चर्चा में आ जाता है। कई बार वायरल हुई चीजें लोगों को रातों रात सुपरस्टार बना देती है। इन दिनों ऐसे ही एक 21 साल पुराना गाना जमकर वायरल हो रहा है।

पिछले दिनों आप सभी ने तुमने दिल पर चलाई छुरिया गाना बहुत सुना होगा। इसी तरह से अब ऋतिक रोशन का एक गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाता दिखाई दे रहा है। वायरल बॉय धूम ने अपने मीम कृष का गाना सुनेगा से इसे फेमस बना दिया है।

सोशल मीडिया पर ऋतिक का गाना

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का 21 साल पुराना गाना दिल ना दिया जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस वायरल ट्रेंड की वजह कचरा बीनने वाला एक लड़का है। पहले जान लेते हैं कि आखिरकार कैसे इतना पुराना गाना चर्चा में आ गया है

कौन है वायरल बॉय

सोशल मीडिया पर कृष का गाना सुनेगा वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर धड़ल्ले से शॉर्ट्स और रील बनाई जा रही है। छोटे से बड़े हर तरह के इनफ्लुएंसर अपनी वीडियो अपलोड कर रहे हैं।

इस वीडियो को शुरू करने के पीछे जो असली शख्स है उसका नाम बहुत कम सामने आ रहा है। आपको बता दें कि यह लड़का
झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर इसकी धूम नाम से प्रोफाइल बनी हुई है। इसका असली नाम पिंटू है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rampukar Gupta (@rampukargupta)

क्या करता है पिंटू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंटू अपना गुजारा कचरा बीन कर करता है। इसका एक वीडियो सामने आया है जब वह सामने वाले शख्स से यह कह रहा है कि कृष का गाना सुनेगा दिल ना दिया ले बेटा, लड़के की यह लाइन बहुत पॉपुलर हो गई है और इस पर जमकर रील बनाई जा रही है। एक छोटे से लड़के का इस तरह का कॉन्फिडेंस और दिल छूने वाली आवाज लोगों के दिल को भा गई है। इसी की वजह से कृष फिल्म का गाना लाइमलाइट में आ गया है।