बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या डांस नहीं, बल्कि उनकी सेहत को लेकर उठी चिंताएं हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने फैन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है, जिसमें ऋतिक रोशन को वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते हुए देखा जा सकता है।
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते फैन्स के बीच चिंता का माहौल बन गया। आमतौर पर अपनी जबरदस्त फिटनेस और एनर्जी के लिए पहचाने जाने वाले ऋतिक को इस हालत में देखना लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा।
वायरल वीडियो में वॉकिंग स्टिक के सहारे दिखे ऋतिक रोशन
बीते शनिवार रात को मुंबई में ऋतिक रोशन को पैपराजी के कैमरों ने कैद किया। वीडियो में साफ नजर आता है कि ऋतिक रोशन एक कार की ओर बढ़ते हुए वॉकिंग स्टिक का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कैप पहन रखी थी और वह एकदम साधारण, नॉर्मल लुक में दिखाई दिए।
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह तेजी से फैल गया। फैन्स ने इसे बार-बार देखा और कमेंट्स में अपनी चिंता जाहिर की। कई लोगों के लिए यह दृश्य इसलिए भी परेशान करने वाला था, क्योंकि ऋतिक को हमेशा एक फिट और एनर्जेटिक अभिनेता के रूप में देखा गया है।
क्या चोट की वजह आई सामने?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि ऋतिक रोशन को आखिर यह चोट लगी कैसे। फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो में भी ऋतिक ने पैपराजी से दूरी बनाए रखी और किसी से बातचीत नहीं की।
बॉलीवुड में यह आम बात है कि कलाकार कभी-कभी शूटिंग या पर्सनल ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो जाते हैं। ऋतिक रोशन पहले भी कई बार अपनी फिल्मों के लिए भारी ट्रेनिंग कर चुके हैं और चोटों का सामना कर चुके हैं। ऐसे में फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद यह चोट भी किसी फिल्म या एक्सरसाइज के दौरान लगी हो। हालांकि, जब तक आधिकारिक जानकारी नहीं आती, तब तक यह केवल कयास ही रहेंगे।
फिटनेस के लिए जाने जाते हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में गिने जाते हैं, जिनकी फिटनेस मिसाल मानी जाती है। उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की कहानियां अक्सर युवाओं को प्रेरित करती रही हैं। ‘कृष’, ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों में उनकी फिजीक और एक्शन को खूब सराहा गया।
वर्कफ्रंट पर ऋतिक रोशन की स्थिति
अगर ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह हाल के समय में बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘वॉर 2’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।
आने वाले समय में ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ में दिखाई देंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी खुद ऋतिक रोशन ने संभाली है। ‘कृष’ फ्रेंचाइजी का दर्शकों के बीच खास क्रेज रहा है, ऐसे में फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।





