साउथ के सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में नाकाम साबित हुई है। भारी-भरकम बजट और बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई यह फिल्म 11 दिनों के बाद भी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और अब यह करोड़ों से सिमटकर लाखों में आ गई है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन, यानी दूसरे सोमवार को, सभी भाषाओं में सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यह अब तक का इसका सबसे कम दैनिक कलेक्शन है। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 140.50 करोड़ रुपये हो गया है।
लगातार गिरता कमाई का ग्राफ
फिल्म की शुरुआत तो ठीक-ठाक हुई थी, लेकिन दूसरे दिन से ही इसकी कमाई में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह थमने का नाम नहीं ले रहा। ‘द राजा साब’ ने पहले हफ्ते में 130.25 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी हालत और भी खराब हो गई।
आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने 9वें दिन 3 करोड़ और 10वें दिन (दूसरे रविवार) को 2.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद 11वें दिन कमाई में भारी गिरावट आई, जो दिखाता है कि दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया है।
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से खत्म होगा खेल?
जिस धीमी रफ्तार से ‘द राजा साब’ कमाई कर रही है, उसे देखते हुए इसका बॉक्स ऑफिस पर लंबा टिकना मुश्किल लग रहा है। फिल्म के लिए सबसे बड़ी चुनौती 23 जनवरी को रिलीज हो रही सनी देओल की वॉर-ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ है। ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। माना जा रहा है कि इसकी रिलीज के साथ ही ‘द राजा साब’ का सिनेमाघरों से पत्ता साफ हो जाएगा।
क्यों पिटी 400 करोड़ की फिल्म?
लगभग 400 करोड़ के विशाल बजट में बनी ‘द राजा साब’ की असफलता के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से ही मिली-जुली से लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। ज्यादातर रिव्यूज में इसकी कमजोर कहानी, खराब स्क्रीनप्ले और हॉरर-कॉमेडी के बेमेल मिश्रण की आलोचना की गई। दर्शकों से मिले ठंडे रिस्पॉन्स ने फिल्म की कमाई पर गहरा असर डाला और यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई।





