सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने वाली रोमांटिक-कॉमेडी ‘नारी नारी नडुमा मुरारी’ अब अपना डिजिटल प्रीमियर करने जा रही है। संक्रांति पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई यह फिल्म वैलेंटाइन वीक से पहले OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, जिससे दर्शकों को मनोरंजन का एक नया विकल्प मिलेगा।
इस फिल्म की स्ट्रीमिंग की घोषणा Prime Video ने की है। राम अब्बाराजू द्वारा निर्देशित यह फिल्म 4 फरवरी से भारत और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म की कहानी, दमदार अभिनय और हल्के-फुल्के अंदाज ने इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिलाई थी।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके सिंगल फादर ने अकेले पाला-पोसा है। अपने पिता को फिर से खुश देखने के इरादे से वह खुद एक मैचमेकर बन जाता है। इसी बीच उसकी अपनी लव-लाइफ में भी एक लड़की है।
कहानी में मोड़ तब आता है जब लड़की के पिता रिश्ते के लिए रजिस्टर्ड शादी की शर्त रख देते हैं। यह सीधी-सी मांग लड़के की संतुलित जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती है। उसे अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ अपने अधूरे रिश्तों का भी सामना करना पड़ता है। टकराव से बचने के लिए वह कुछ ऐसे फैसले लेता है जो गलतफहमियों और भावनात्मक उलझनों की एक लंबी चेन बना देते हैं।
पारिवारिक मनोरंजन और शानदार केमिस्ट्री
यह फिल्म एक लव ट्रायंगल को पारिवारिक ड्रामे में खूबसूरती से पिरोती है। मुख्य कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस और उनके बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म कॉमेडी और इमोशन का बेहतरीन संतुलन बनाती है, जो हर उम्र के दर्शक को पसंद आती है। यह दिखाती है कि क्या अच्छी नीयत से की गई गलतियों को सुधारा जा सकता है, या सच का सामना करना ही एकमात्र रास्ता है।
कब और कहां देखें?
फिल्म ‘नारी नारी नडुमा मुरारी’ 4 फरवरी से Prime Video पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में शरवानंद, संयुक्ता मेनन, साक्षी वैद्य और श्री विष्णु मुख्य भूमिकाओं में हैं। दर्शक इसे मूल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किए गए संस्करणों में भी देख सकेंगे।





