Hindi News

Border 2 की चर्चा के बीच प्राइम वीडियो पर छाई शोभिता धुलिपाला की ये फिल्म, दमदार एक्टिंग आपको भी बना देगी फैन

Written by:Ankita Chourdia
Published:
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की नई साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चीकाटिलो' OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म में शोभिता के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन कहानी और स्क्रीनप्ले को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।
Border 2 की चर्चा के बीच प्राइम वीडियो पर छाई शोभिता धुलिपाला की ये फिल्म, दमदार एक्टिंग आपको भी बना देगी फैन

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की क्राइम थ्रिलर ‘चीकाटिलो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। 2 घंटे 4 मिनट लंबी इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां एक ओर शोभिता के दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं दूसरी ओर फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को कमजोर बताया जा रहा है।

क्या है फिल्म की कहानी?

निर्देशक शरण कोप्पिसेट्टी की यह फिल्म एक ऐसी दृढ़ निश्चयी युवती की कहानी है, जो एक सीरियल रेपिस्ट के पीछे छिपे भयावह सच को उजागर करने में जुट जाती है। फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का प्रयास करती है, लेकिन कई जगहों पर कमजोर पड़ती नजर आती है। फिल्म में शोभिता के अलावा आमानी, ईशा चावला, झांसी, प्रदीप कोंडीपार्थी, अजीज नासिर और रविंद्र विजय जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

अभिनय को मिली तारीफ, कहानी पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ज्यादातर यूजर्स ने शोभिता के काम की सराहना की है। एक यूजर ने लिखा, “अभी-अभी शोभिता धुलिपाला की चीकाटिलो देखकर खत्म की। संध्या नेल्लोरी के किरदार में वो बहुत पॉवरफुल नजर आईं। उन्होंने पूरी फिल्म को अपने ऊपर ढोया है।”

वहीं एक अन्य दर्शक ने फिल्म को बेहतरीन ढंग से फिल्माई गई जासूसी थ्रिलर बताया, लेकिन क्लाइमेक्स को और बेहतर बनाने की गुंजाइश पर भी जोर दिया।

“यह कोई बेहतरीन फिल्म नहीं थी। इसकी कहानी कमजोर और अविश्वसनीय है, और क्लाइमेक्स का ट्विस्ट भी उतना असरदार नहीं था। हालांकि, कलाकारों का अभिनय और सिनेमैटोग्राफी अच्छी थी।”

कुल मिलाकर, ‘चीकाटिलो’ एक ऐसी फिल्म बनकर सामने आई है जो शोभिता धुलिपाला के शानदार अभिनय के लिए देखी जा सकती है। लेकिन अगर आप एक कसी हुई कहानी और दमदार स्क्रीनप्ले की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है।