एनिमल से धूम मचाने के बाद संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। डायरेक्टर की आने वाली फिल्म स्पिरिट की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। अब फिल्म से पहले पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसने इस उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
टी सीरीज की ओर से स्पिरिट के लीड एक्टर प्रभास और तृप्ति डिमरी का लुक रिवील किया गया है। साल 2025 में यह वैसे भी सबसे चर्चित फिल्म रही क्योंकि इससे दीपिका पादुकोण का एग्जिट देखने को मिला। दीपिका के बाहर जाते ही तृप्ति की एंट्री हुई और सभी प्रभास के साथ उनकी केमिस्ट्री देखना चाहते थे। अब आखिरकार दोनों का लुक सामने आ गया है।
स्पिरिट का पहला पोस्टर आउट
स्पिरिट के मेकर्स ने फैंस को नए साल का तोहफा प्रभास और तृप्ति का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। आधी रात को पहला लुक शेयर किया गया है जो काफी शानदार नजर आ रहा है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा आइए नए साल का स्वागत जोश से भर पहले पोस्टर के साथ करते हैं।
View this post on Instagram
जो पोस्टर सामने आया है उसमें प्रभास का बैक साइड लुक दिखाई दे रहा है। उनके हाथ में शराब की बोतल, मुंह में सिगरेट और शरीर पर जख्म के निशान हैं। शर्टलेस एक्टर पर लंबे बाल काफी अच्छे लग रहे हैं। वहीं साड़ी पहनी हुई तृप्ति प्रभास के लिए लाइटर जला रही हैं। दोनों का लुक शानदार हैं और फैंस जमकर इनकी तारीफ कर रहे हैं।
क्यों बाहर हुई दीपिका
फिल्म में पहले तृप्ति की जगह दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था। हालांकि 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड और ज्यादा फीस की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा। संदीप ने एक्ट्रेस पर स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप भी लगाया था। 8 घंटे की शिफ्ट का ये मुद्दा अभी भी इंडस्ट्री की गॉसिप का हिस्सा है। कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने इस बात का सपोर्ट किया है। वहीं स्पिरिट की रिलीज की बात करें तो फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं हुई है।





