Thu, Jan 1, 2026

HSSC ने जारी किया हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन, 5500 पद रिक्त, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत 5500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाने वाली है। यहां सारी जानकारी उपलब्ध है।
HSSC ने जारी किया हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन, 5500 पद रिक्त, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा के युवाओं के लिए नए साल में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के साथ मिलकर युवाओं को साल 2026 का तोहफा दिया है। अगर आप उन युवाओं में शामिल है जो पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस सुनहरे मौके को अपने हाथ से न जाने दें और तुरंत आवेदन करें।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस विज्ञापन के तहत तीन कैटेगरी में 5500 पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती की जाने वाली है। इनमें से 4500 जनरल ड्यूटी, 600 महिला कांस्टेबल और 400 पुरुष कांस्टेबल जीआरपी में शामिल होंगे। चलिए आपको इस भर्ती के संबंध में जानकारी देते हैं।

कब शुरू होंगे कांस्टेबल भर्ती आवेदन

पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 25 जनवरी रखी गई है। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी तरह की फीस जमा करने की जरूरत नहीं है। विज्ञापन से संबंधित सारी जानकारी www.hssc.gov.in पर दी गई है।

HSSC

जान लें महत्वपूर्ण तिथियां

इस भर्ती का विज्ञापन 1 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। भारती के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 से शुरू होगी जो 25 जनवरी 2026 तक चलेगी। आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना अलग से प्रकाशित होगी। परीक्षा की तारीख की जानकारी भी अलग से दी जाएगी।

जरूरी योग्यता एवं उम्र

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। मैट्रिक स्टैंडर्ड या उससे ऊपर की शिक्षा हिंदी या संस्कृत में होनी चाहिए। किसी भी उच्च शिक्षा के लिए कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं मिलेगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।